क्षेत्रीय
16-Sep-2019

1 लंबे समय से सरकार के सामने अपनी मांगे रखने वाले नाना जी देशमुख चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र अब लामबंद हो गए है।जबलपुर में पशु चिकित्सालय में तालाबंदी करते हुए छात्र अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है।छात्रों के इस प्रदर्शन से जहाँ पशु मालिक इलाज के लिए परेशान हो रहे है वही अस्पताल के स्टाफ को भी तालाबंदी के कारण बाहर ही रुकना पड़ रहा है।प्रदर्शन कर रहे छात्रों की माने तो पर्याप्त वैकेंसी होने के बाद भी छात्र बेरोजगार घूम रहे है।ऊपर से अब सरकार ने पशु चिकित्सा के लिए निजी अस्पताल को अनुमति देने का मन बना लिया है जिससे छात्रों पर और भी बेरोजगारी की मार पड़ने के आसार है।हाथों में काली पट्टी बांध कर अस्पताल के मेन गेट पर तालाबंदी कर धंरने पर बैठे छात्रों की मांग है कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार विचार नही करती है तब तक ये अनिश्चित कालीन हड़ताल जारी रहेगी 2 जबलपुर में जिला प्रशासन ने सिद्ध बाबा की पहाड़ी पर बसे अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही शुरू की है। इस पहाड़ी पर करीब 7 हजार परिवार निवास कर रहे हैं,जिन्हें अब जल्द ही यहां से हटना होगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर जिस प्रकार मदन महल पहाड़ी से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया था वैसे ही अब सिद्ध बाबा की पहाड़ी से भी हटाया जा रहा है। पहाड़ी पर रहने वाले हजारों परिवारों ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि वे कई दशकों से यहां रह रहे हैं, उनके पूर्वजों ने यहां पर अपना जीवन गुजारा और विरासत में उन्हें यह जगह दी, नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा भी उन्हें सड़क, बिजली, पानी सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई गईं। अचानक में उन्हें हटाने का आदेश आया जिससे सभी दहशत में हैं। 3 जबलपुर भारतीय जनता पार्टी जनकल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सोनू बाचवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में महिलाओं के लिए दो दिवसीय ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के शिविर का उद्घाटन किया इस दौरान माता चौक भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में एक कियोस्क सेंटर बनाया गया है जहां महिलाओं बालिकाओं को लाईसेंस बनवाने में मदद की जा रही है ।


खबरें और भी हैं