क्षेत्रीय
19-Sep-2020

शिवपुरी जिला चिकित्सालय में एक कोरोना पॉजिटिव महिला की शनिवार की दोपहर मौत हो गई। महिला फिजिकल पानी की टंकी के पास रहने वाली बताई गई है। महिला को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 8 सितंबर को भर्ती कराया गया था। सांस लेने में प्रॉब्लम भी चलते आइसोलेशन वार्ड में भर्ती थी तभी शनिवार की दोपहर में तबीयत बिगड़ने पर महिला की मौत हो गई। महिला के परिजनों ने जिला चिकित्सालय पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां कोई डॉक्टर नहीं था कोई भी ट्रीटमेंट नहीं दिया जा रहा था जिसके कारण उनके मरीज की मौत हो गई। इसके अलावा मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए कहा कि यहां पर सही ढंग से देखभाल न होने पर उनके मरीज की मौत हुई। परिजनों ने हंगामा करते हुए लापरवाह डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की।


खबरें और भी हैं