इछावर मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह का आयोजन इछावर के खैरी रोड खेल स्टेडियम परिसर में सोमवार को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया जहां इछावर जनपद पंचायत की और से स्टेडियम में अलग अलग पंडाल बनाकर उस में बैठने के लिए वेदिका बनाई गई थी इसके अलावा भी अन्य इंतेजाम इछावर जनपद पंचायत की और से व्यवस्था की गई थी स्टेडियम में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 268 विवाह हिन्दू रीति। रिवाज से विवाह हुआ जबकि 22 युवा युवतियों का मुस्लीम निकाह मुस्लिम रीति रिवाज के साथ हुआ लेकिन सबसे बड़ी बात यह सामने आई की इस विवाह आयोजन में कुछ ऐसे भी जोड़े मोजूद थे जिनका विवाह पूर्व में हो चूका था। लेकिन मुख्यमंत्री मंत्री कन्यादान विवाह में एक बार फिर शामिल हो गए जो इछावर जनपद पंचायत के जवाबदार अधिकारियों कर्मचारियों पर सवालिया प्रशन चिन्ह लग रहा है । यह मामला जनर्चाओ में बना है ।268 हिन्दू और 22 मुस्लिम जोड़ो को आशीर्वाद देने क्षेत्र के विधायक करण सिंह वर्मा नगरपरिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा भूपेंद्र सिसोदिया इछावर जनपद अध्यक्ष रेखा जगदीश पटेल एसडीएम विष्णु प्रसाद यादव कार्यपालन अधिकारी शिवानी मिश्रा इछावर थानाप्रभारी उषा मरावी सहित इछावर के भाजपा नेता जनपद कर्मचारी अधिकारी सहित बडी संख्या में बराती एवं घराती लोग शामिल हुए । #sehorenews #mpnews #jabalpurmadhyapradesh #madhyapradeshnews