अब चंद्रयान-3 पर फिल्म बनाएंगे मिशन मंगल के डायरेक्टर मिशन मंगल की रिसर्च टीम ने वैज्ञानिकों से संपर्क किया था मिशन मंगल बनाने वाले डायरेक्टर जगन शक्ति चंद्रयान 3’ पर भी फिल्म बनाएंगे। जगन शक्ति का यह फैसला तब किया है जब बुधवार को चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग कर इतिहास रच दिया जगन शक्ति इस ऐतिहासिक क्षण को भुनाना चाहते हैं। जगन शक्ति ने दैनिक भास्कर के सामने कन्फर्म किया है कि वो मिशन मंगल वाली टीम के साथ ही इस फिल्म को बनाएं पैपराजी पर भड़कीं सारा अली खान थिएटर के अंदर फोटो खींचने पर हुईं नाराज सारा अली खान को बुधवार रात मुंबई के थिएटर में देखा गया। सारा अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने गई थीं। जहां वह पैपराजी पर भड़कती हुई दिखाई दीं। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट सूट में दिखाई दीं।थिएटर के अंदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। हड्डी के ट्रेलर में खतरनाक दिखे नवाजुद्दीन नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अगली फिल्म ‘हड्डी’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। नवाज इसमें एक बेहद खतरनाक ट्रांसजेंडर के रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं इसमें उनके अपोजिट विलेन के रोल में अनुराग कश्यप होंगे। फिल्म 7 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। नेटफ्लिक्स के पहले पाकिस्तानी ओरिजिनल शो में साथ दिखेंगे फवाद-माहिरा जल्द ही पाकिस्तानी एक्टर्स फवाद खान और माहिरा खान नेटफ्लिक्स के पहले पाकिस्तानी-ओरिजिनल शो- जो बचे हैं संग समेट लो में नजर आएंगे। वैरायटी की रिपोर्ट के मुताबिक इस शो में फवाद-माहिरा के अलावा सनम सईद और रजा मीर भी दिखेंगे।