क्षेत्रीय
02-Oct-2019

होशंगाबाद जिलेभर में जनप्रतिनिधियों ने बुद्धों का अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर किया गया सम्मान। पिपरिया नगर पालिका परिषद द्वारा वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें वृद्ध आश्रम में रह रहे लगभग 30 वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर फूल माला और शाल श्रीफल से स्वागत किया गया। साथ ही अप्सरा गार्डन में वरिष्ठ नागरिक मंच द्वारा वृद्धजनों का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक मंच के संरक्षक मुख्य अतिथि एसडीएम पिपरिया, अनुराधा शर्मा आरएम (RM)भोपाल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रणविजयसिंह कुशवाह पिपरिया, राजीव जायसवाल, डॉ-बी.जी.व्यास विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। वरिष्ठ नागरिक मंच से जुड़े सभी स्थाई सदस्यों को एसडीएम पिपरिया के हस्ताक्षर से परिचय पत्र बनाए जायेंगे, जारी उक्त कार्ड के आधार पर नगर के प्रतिष्ठित डॉक्टरों द्वारा विभिन्न प्रकार के छूट एवं सुविधाओं की जानकारी की सूची सभी लोगों को दी गई। क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगरपालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र उपाध्याय, एसडीएम मदनसिंह रघुवंशी, सीएमओ नरेंद्र रघुवंशी, ललिता पुवि॑या के साथ-साथ पार्षदगण उपस्थित रहे।


खबरें और भी हैं