क्षेत्रीय
23-Dec-2019

आष्टा में कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 12 नवंबर को लखन जायसवाल ने अपने पुत्र पवन जायसवाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट आष्टा थाना में दर्ज करवाई थी । 16 नवंबर को इछावर थाना क्षेत्र में एक नर कंकाल मिला नर कंकाल के पास मिली वस्तुओं से यह बात साबित हो गई कि यह शव पवन जायसवाल का ही है । कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए सीहोर एसपी ने एक टीम गठित की । टीम ने मामले की जांच करते हुए मृतक के चचेरे भाई शुभम जायसवाल की भूमिका संदिग्ध पाई । पूछताछ करने पर शुभम ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। हत्या में सुभम के साथ एक नाबालिग का भी नाम सामने आ रहा है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।


खबरें और भी हैं