क्षेत्रीय
02-Aug-2023

राजधानी भोपाल के बीचो बीच लगातार पेड़ों की कटाई जारी है । इन पेड़ों को इस कदर काटा जा रहा है कि दो-चार दिन में घना जंगल सी दिखने वाली यह रेलवे कॉलोनी विकास के नाम पर उजड़ चुकी है । यहां कल तक सैकड़ों हरे भरे पेड़ हुआ करते थे जो करीब 100 साल से भी अधिक पुराने थे । यहां डेवलपमेंट के नाम पर हरे भरे पेड़ों की बलि चढ़ा दी गई । स्थानीय निवासी भी शासन प्रशासन के इस रवैए से आज से नाराज हैं । उनका कहना है कि जिस जगह उन्हें रहना है वहां वह पेड़ों के बीच आसानी से रह सकते थे लेकिन बावजूद इसके पेड़ों को बेवजह काटा जा रहा है वहीं कांग्रेस ने इस पूरे घटनाक्रम को सरकार की नाकामी बताते हुए नौटंकी करार दिया है ।


खबरें और भी हैं