देश में शिव-पार्वती के विवाह उत्सव की धूम! शिव-पार्वती के विवाह उत्सव शिवरात्रि की धूम देशभर में शिव-पार्वती के विवाह उत्सव शिवरात्रि की धूम है। काशी महाकाल हरिद्वार ओंकारेश्वर सोमनाथ समेत सभी ज्योतिर्लिंगों और बड़े शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। उत्तरप्रदेश के काशी के विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पूरी रात भक्त लाइन में लगे रहे मनीष सिसोदिया का दावा- CBI ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को दावा किया है कि CBI ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ केंद्र ने CBI ED की पूरी ताकत लगा रखी है। घर पर रेड बैंक लॉकर तलाशी कहीं मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला। भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का दूसरा दिन है और पहला सेशन जारी है।100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा शून्य पर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने LBW किया। अरुणाचल प्रदेश पर भारत के समर्थन में अमेरिका चीन और पाकिस्तान के मामले में भारत के रुख काे दुनिया से समर्थन मिल रहा है। अरुणाचल प्रदेश काे भारत का अभिन्न अंग बताते हुए अमेरिकी सीनेट में एक बिल पेश किया गया है। सीनेटर जैफ मर्कले और बिल हैगर्टी ने मिलकर यह बिल रखा है। स्मृति बोलीं- मोदी को बदनाम करने विदेशी फंडिंग हो रही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिका के बिलेनियर कारोबारी जॉर्ज सोरोस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए बयान को विदेशी साजिश बताया है। जॉर्ज सोरोस ने गुरुवार रात को म्यूनिख सिक्योरिटी काउंसिल में कहा था कि भारत लोकतांत्रिक देश है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी लोकतांत्रिक नहीं हैं। इस बयान पर स्मृति ने कहा कि विदेशी धरती से भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने की कोशिश हो रही है। यह भारत की डेमोक्रेसी में दखल देने की कोशिश है। उधर कांग्रेस ने भी जॉर्ज सोरोस के बयान की निंदा की है।