क्षेत्रीय
27-Sep-2019

1 जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक दीपक सक्सेना के मुख्य आतिथ्य में एमएलबी स्कूल में प्री प्राइमरी शालाओं का शुभारंभ एवं गैस चूल्हे वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस दौरान सक्सेना ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जिले में 500 केजी प्री.प्राइमरी स्कूल प्रारंभ किया है । अब केजी. वन की पढ़ाई शासकीय शालाओं में की जायेगी जिससे गरीबों के बच्चे भी अब केजी वन में आकर अंग्रेजी की पढ़ाई करेंगे । उन्होंने कहा कि स्कूलों में मध्यान्ह भोजन पहले लकड़ी जलाकर बनाया जाता था । परंपरागत चूल्हे की परेशानी को देखते हुये उन्होंने शासकीय स्कूलों में भी मध्यान्ह भोजन बनाने के लिये 24 स्कूलों को गैस चूल्हे वितरण किये गये जिससे अब स्व.सहायता समूह धुआंरहित चूल्हे में बच्चों के लिये भोजन बनायेंगे । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरगढ़े, अशोक तिवारी, संतोष पटेल, अनिता तिवारी, मनीष पांडे, नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले, एसडीएम अतुल सिंह, एमएलबी् के प्राचार्य लक्ष्मण तुरनकर सहित विद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षक मौजूद रहे। 2 जब शिक्षकों को ही इस बात की जानकारी नहीं है कि इस वर्ष होने वाला स्वच्छ सर्वेक्षण कौन सा है और छिंदवाड़ा की कौन सी रैंकिंग है। तो उनके छात्रों को कौन बताएगा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में क्या करना जरूरी है। दरअसल, स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को शासकीय एमएलबी शाला में समस्त स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों की मौजूदगी में नगर निगम आयुक्त इच्छित गढ़पाले स्वच्छता अभियान के संबंध में बताते हुए यह दो प्रश्र क्या पूछ लिए कि मौजूद शिक्ष्कों के चेहरे उतर गए। जबकि कार्यक्रम के मंच में ही इस वर्ष होने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के बारे में लिखा हुआ था। और छिंदवाड़ा की स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 की रैंकिंग 26 वीं है। निगम आयुक्त ने शिक्षकों को बताया कि हम अपनी आदत में सुधार करके स्वच्छता में सहयोग कर सकते हैं। घर से निकलते वक्त हेलमेट और एक झोला लेकर निकलने से ही प्लास्टिक को हतोत्साहित किया जा सकता है। उन्होने शिक्ष्कों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यदि आप जागरूक नहीं होगें तो छात्रों को कैसे जागरूक करेंगे 3 चांद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांजरा में बर्षो से लचर स्वास्थ्य सेवाएं अब चिकित्सक की पदस्थापना के बाद पटरी पर दौड़ती नजर आ रही है। झोलाछाप डाक्टर से इलाज कराने को मजबूर ग्रामीणों के लिए राहत की बात है कि शासन की मंशानुरूप एकीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह आयुर्वेद पांजरा में एक ही छत के नीचे आयुर्वेदिक और एलोपेथिक चिकित्सा पद्धति से आस पास के ग्रामीणों को चिकित्सा लाभ मिल रहा है। अपस्ताल में पदस्थ चिकित्सक द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक एवं मौसमी बीमारियों, दस्त, उल्टी, रोगो से रोकथाम एवं बचने के उपाये बताकर जनता लाभान्वित किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ. किशोर गाडबेल के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया की दवाओं का तिवरण कराया गया एवं पदस्थ चिकित्सक डॉ. एचपी सतनामी ने बेतहर चिकित्सक करने के निर्देश कर्मचारियों को दिये। 4 मोहखेड़ पुलिस ने मानवता का परिचय दिखाते हुए मोहखेड़ निवासी लेखराम पाटिल मानसिक रोग से पीड़ित होने तथा परिवारिक स्थिति खराब होने के चलते मोहखेड़ थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह बिसेन,एसआई ब्रजेंद घोषी,प्रकाश सनोडिया, प्रधान आरक्षक हरिऊं रघुवंशी,रामदयाल धुर्वे, प्रमोद धुर्वे,संजीव टेकाम,अखिलेश रघुवंशी समेत पुलिस स्टाप ने स्वयं तथा जनप्रतिनिधियों कि सहयोग से 14 हजार रूपये की राशि एकत्रित कर पीड़ित युवक लेखराम के परिजनों को नगद राशि भेंट कर उपचार के नागपुर अस्पताल भेजा गया. 5 जुन्नारदेव में रुपये के लेनदेन को लेकर शुक्रवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया करीब एक घण्टे तक युवक टावर पर चढ़ा रहा।बताया जा रहा है कि जिद पर अड़ा था कि जब तक टीआई ओर विधायक से उसकी बात नही हो जाती वह नीचे नही उतरेगा । मोके पर पहुचे पुलिसकर्मियों ने बड़ी चुतराई और सूझबूझ से नीचे उतरवाया।


खबरें और भी हैं