क्षेत्रीय
22-Oct-2019

1 सांसद नकुलनाथ के आव्हान पर छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने जहंा गत सोमवार को बृहद रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्तदान किया। वहीं उन्होने अपने रक्तदाता ग्रुप की सूची बनाकर भी जिला प्रशासन को सौंप दिया। छिंदवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने शिविर के दौरान फ्रूट चाट का वितरण भी किया। संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला के साथ, व्यापारी सदस्य आशुतोष डागा, अशोक संचेती, दिनेश अग्रवाल, आकाश साहू, रितेश सूचक, अर्पण जैन, जितेन्द्र जैन, सौरभ जैन एवं सोनू साहू ने शिविर में रक्तदान किया। वहंी दो दर्जन से अधिक संघ सदस्यों की सूची भी भविष्य में रक्तदान के लिए सौंपी। 2 मिठाई आपकी सेतह न बिगाड दे इसे दृष्टिगत रखते हुए खाद्य औषधि की टीम नजरे जमाए हुए है। मंगलवार को शहर के राजीव गांधी बस स्टेंड से खाद्य निरीक्षक ने ४५० किलो मावा कृष्ठा ब्रांड अहमदाबाद का जब्त किया है। खाद निरीक्षक गोपेश मिश्रा ने बताया कि जब्त की गई खाद्य सामाग्री में मावा, सिगनेचर स्वीट्स है जो अहमदाबाद से परासिया के लिए आया है। हालांकि मावा ब्रांडेड और बिल पर होने से उसे व्यापारी के हवाले कर दिया गया है लेकिन सैम्पल की जांच होने तक व्यापारी उसका मिठाई बनाने में उपयोग नहीं कर सकता है। 3 अरिहंत इंटरनेशनल एकेडमी में चार दिवसीय इंटर स्कूल खेल स्पर्धा का रंगारंग कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति पूर्वक पुरुस्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मनोज राय, मेडिकल कॉलेज के डीन गिरीश रामटेके,जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चौरागड़े के साथ प्राचार्य भीमनकर,डॉ.द्विवेदी उपस्थित रहे । समारोह की अध्यक्षता ए एआईए के डायरेक्टर समाज सेवी दीपकराज जैन ने की सफल संचालन आशिता गुंजीकर,शिवानी खण्डागले एवं आभार प्रदर्शन प्राचार्य दिव्या नागर ने किया। सफल आयोजन के लिए चौयरमेन संजीव जैन ने सभी खेल खेल अधिकारी,प्रशिक्षकों सहित खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। 4 खजरी ओवर ब्रिज के निर्माण में बाधा बन रहा रेलवे क्रासिंग मंगलवार की देर रात तक शुरू हो जाएगा। कई महीनों के इंतजार के बाद रेलवे की निर्माण एजेंसी ने, सिंगनल, बैरियर बूम, ओवरलोड बैरियर आदि को पुराने क्रासिंग के समांतर में ही बना लिया। मंगलवार को पटरी का कार्य किया जा रहा था। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि देर रात तक इस बैरियर को शुरू कर दिया जाएगा। इस बैरियर से शुरू होने के बाद खजरी ओवर ब्रिज के पटरी के पास के काम को भी शुरू किया जाएगा।


खबरें और भी हैं