राष्ट्रीय
02-Jul-2021

BJP विधायक खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने छापा मार किया गिरफ्तार गुजरात में भाजपा विधायक केसरी सिंह सोलंकी और 25 दूसरे लोगों को पंचमहल जिला पुलिस ने जुआ खेलने और शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। सोलंकी राज्य के खेड़ा जिले के मातर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। अपराध शाखा के निरीक्षक राजदीप सिंह जडेजा ने बताया कि पंचमहल पुलिस ने जिले के पावागढ़ कस्बे के निकट एक रिजॉर्ट में छापेमारी की और विधायक को 25 अन्य लोगों के साथ पकड़ लिया। सरकार ने बढ़ा दी राकेश टिकैत की सुरक्षा नए कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. लगातार मिल रही धमकियों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने राकेश टिकैत को दो और गनर दिया है. अब उनकी सुरक्षा में तीन गनर तैनात रहेंगे. राकेश टिकैत, किसान आंदोलन के बड़े चेहरों में से एक हैं और उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं. केंद्रीय मंत्रिमंडल में अगले एक-दो दिन में विस्तार केंद्रीय मंत्रिमंडल में अगले एक-दो दिन में विस्तार किया जा सकता है। यह फेरबदल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और अगले पांच साल में कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह पहला विस्तार होगा। दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 46000 से ज्यादा मामले सामने आए और इसी दौरान 853 मरीजों की मौत हुई। गर्म हवाओं ने खड़ी की मुश्किल मानसून की शुरुआती झमाझम से मिली राहत के बाद अब गर्म हवाओं ने मुश्किल खड़ी कर दी है।पिछले दो सप्ताह से मानसून अटका हुआ है। गर्मी लौट आई है। उत्तर भारत के राज्यों में पारा सामान्य से 7 डिग्री ऊपर चल रहा है।


खबरें और भी हैं