क्षेत्रीय
05-Dec-2022

वन अमले ने चीतल पैंगोलिन का मांस किया जप्त दो आरोपी हिरासत में झालीवाड़ा में बाघ ने किया दो पालतु मवेशियों का शिकार मांझी मछुआ समाज ने निकाली रैली कालीपुतली चौक पर किया प्रदर्शन उत्तर सामान्य वन मंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र दक्षिण लामता की वन चौकी चाचेरी के ग्राम डोंगरबोडी में मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम डोंगरबोड़ी निवासी दिलीप वल्द दीपचंद गोंड आधारसिंह वल्द जयचंद गोंड के घर वन्यप्राणी चीतल का मांस व पैंगोलिन का मांस पकाया जा रहा है सूचना पर वन विभाग की टीम दोनों ग्रामीणों के घर पहुंची और पुछताछ की इस दौरान वन अमले ने वन्यप्राणी चीतल का पका मांस एवं वन्य प्राणी पैंगोलिन खोलामंजर के साल्क की जब्ती कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये आरोपीयों पर भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की विभिन धाराओं के तहत वन अपराध के तहत प्ररकण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं। वारासिवनी वनपरिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झालीवाड़ा में बाघ ने दो ग्रामीणो के घर मे घुुसकर दो पालतु मवेशियों का शिकार कर लिया। जिसकी सुचना वन परिक्षेत्र अधिकारी वारासिवनी को दी गई। जिस पर वन अमला पहुचकर मवेशी मालिक को मुआवजा दिलाने के लिए प्रकरण तैयार कर लिया गया है। वही बाघ की गतिविधि जानने के लिए कैमरे भी लगाए गए। जानकारी अनुसार ग्राम झालीवाड़ा निवासी प्रकाश ठाकरे और ताराचंद नागोसे के घर में बाघ पालतु मवेशियों को बांधने वाले स्थान पर पहुचा जहां एक पालतु मवेशी पर हमला कर दिया। तभी प्रकाश के शोर सराबे मचाने से बाघ मवेशी को छोड़कर भाग गया। लेकिन १५ मीनट बाद मवेशी की मौत हो गई मांझी मछुआ समाज को जल क्षेत्र पर अधिकार १५ नवंबर २०२२ के पूर्व बहाल करने एवं मांझी समाज की उपजातियों को अनुसूचित जाति की सुविधा प्रदान करने के लिए नूतन कला निकेतन से मांझी मछुआ समाज ने रैली निकालकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया एवं लेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि मांझी मछुआ समाज में आने वाली जातियां ढीमर भोई केवट कहार निसाद मल्हार आदि जातियों को पिछड़ा वर्ग की सूची क्रमांक १२ में अंकित है इसको विलोपित कर अनुसूचित जाति की सूची क्रमांक २९ में शामिल कर मांझी की उपजाति में शामिल करने की मांग किया गया है व नदी तालाब एवं कछार क्षेत्र के पट्टा प्राथमिकता से मछुआ नीति २००८ के अनुसार दिये जाते है। उन्हें यह नये नियम १५/११/२०२२ के पेसा कानून से प्रभावित न होने दिया जाये। १२३ बटा. केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल द्वारा कैंप सोनेवानी थाना रूपझर बालाघाट म0प्र0 के अन्तर्गत स्वच्छता पखवाडा अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम सोनेवानी कान्हाटोला ईरली के ग्राम व शासकीय कार्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऑगनबाडी एवं स्कूलो में स्थानीय ग्रामवासियों के साथ स्वच्छता पखवाडा का आयोजन किया गया। केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल ने ग्रामवासियों एवं स्कूल के बच्चों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्थानीय शासकीय कर्मचारियों को स्वच्छता के बारे में वेस्टेज होने वाले जैसे पॉलाथिन एवं वेस्टेज होने वाले कूडा को एक नियत स्थान में रखकर नष्ट करने के संबंध में गांव में सभी ग्रामीण नागरिको को स्वच्छता को बनाये रखने के लिए विशेष रूप से प्रेरित किया पीजी कॉलेज कॉलेज में अध्यनरत तृतीय वर्ष की परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों का द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित होने पर काफी विद्यार्थी फेल हो गये। इस दौरान छात्र नेता ऋषभ सहारे व अन्य विद्यार्थियों ने बताया कि बीएएसी फाइनल की परीक्षा फीस जमा करने के साथ ही अन्य फीस जमाकर परीक्षा की तैयारी की जा रही है। लेकिन हाल ही में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय से द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें करीब २५० से अधिक पीजी कालेज के विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया है। जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है।


खबरें और भी हैं