नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सीएम कमलनाथ को सलाह दी है। भार्गव ने कहा है कि कमलनाथ जी को अपने विधायको की रोज गणना करते रहना चाहिए । पिछली बार जिन दो विधायको को बरगला कर ले गए थे वो वापस आ गए है।कमलनाथ अपने विधायक बचाये ,ऐसा न हो कि उन्हें समाचार पत्रों से पता चले कि उनके विधायक यहां आ गए। प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होने किसानों को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार चल रही है। सत्ता में आने से पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर किसानों का कर्ज माफ करेगे। लेकिन साल भर होने को आया है प्रदेश के 25 प्रतिशत किसानों का भी ऋण माफ नही हुआ है।