छोटे पर्दे पर रामायण दस्तक देने वाली खबर आ रही है कि छोटे पर्दे पर रामायण दस्तक देने वाली है. सोनी टीवी चैनल ने इस एतिहासिक सीरियल का टीजर शेयर किया है. श्रीमद् रामायण जनवरी 2024 में टेलीकास्ट होगी. जो टीजर रिलीज किया गया है उसमें डिवोशनल म्यूजिक दीपक मंदिर और गंगा में जलते ढेर सारे दीये नजर आ रहे हैं. बैकग्राउंड में भगवान राम की मूरत दिखाई दे रही है. हालांकि शो में राम कौन बनने वाला है इसके बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं हुई है. बस शो का टाइटल रिवील किया गया है. आज ₹300 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी गदर-2 गदर-2 ने गुरुवार को 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म की टोटल कमाई 283.35 करोड़ रुपए हो गई है। पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कलेक्शन के मामले में गदर-2 दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है। 378 करोड़ रुपए के फर्स्ट वीक कलेक्शन के साथ शाहरुख खान की फिल्म पठान पहले नंबर पर है। इसी साल रिलीज हो सकती हैं अक्षय की दो फिल्में OMG 2 के बाद अब अक्षय कुमार की चार फिल्में रिलीज होने के लिए लाइन्ड अप हैं। इनमें वेडात मराठे वीर दौड़ले सात कैप्सूल गिल बड़े मियां छोटे मियां और सी शंकरन की बायोपिक शामिल है। ‘बड़े मियां छोटे मियां अगले साल ईद पर आएगी। वेडात मराठे वीर दौड़ले सात इसी साल नवंबर में आएगी। कैप्सूल गिल भी इसी साल आने की तैयारी में है।