1 शनिवार सुबह मिली जांच रिपोर्ट्स में अठारह लोगों में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं । इनमें दो दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव मिली कोरी मोहल्ला हनुमानताल की चैबीस वर्षीय महिला की सात दिन की बच्ची, राइट टाउन निवासी पैंसठ वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति,पूर्व में संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये इक्कीस से अड़तालीस वर्ष आयु के चैदह पुरुष , गणेश पार्क के सामने कचनार सिटी निवासी 45 वर्ष का व्यक्ति तथा राँझी गुरुद्वारा के पीछे रहने वाला 71 वर्ष का वृद्ध पाजिटिव पाए गए हैं। 2 शाम 7 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक शहर में टोटल लॉकडाउन के आदेश जारी किए हैं। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के तमाम प्रयासों के बाद भी संक्रमितों की संख्या बढ़ने से कलेक्टर भरत यादव ने शनिवार की आदेश में कहा लॉकडाउन संबंधी आदेश का उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी।कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोगों की चिंता बढ़ गई है। लोगों ने जरूरी चीजों का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। इसका फायदा कुछ व्यापारी भी उठाने में लगे हुए हैं। कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ने और लाकडाउन का समय बढने से लोगों में चिंता और भय व्याप्त हो गया है। 3 जबलपुर की सड़कों पर वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है सड़कों पर बढ़ते हुए यातायात के दबाव को देखते हुए लंबे समय से फ्लाईओवर की मांग की जा रही थी.. इस मांग को पूरा करते हुए केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्रालय ने जबलपुर में एक फ्लाईओवर दमोह नाका से मदन महल चैक तक बनाए जाने वाले फ्लाईओवर के लिए साढ़े सात सौ करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं. इस फ्लाईओवर के लिए जमीनी स्तर पर काम शुरु हो चुका है. शनिवार को जबलपुर के सांसद राकेश सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस परियोजना को स्वीकृति दी है.. जिसके आधार पर फ्लाईओवर का निर्माण काम प्रारंभ हो चुका है लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबे इस फ्लाईओवर में कई डायवर्सन है.. 4 इस वर्ष आषाढ़ के बाद अब सावन भी सूखा ही बीत रहा है। आमतौर पर सावन के महीने में बारिश की झड़ी शहर को तर कर देती थी । सीजन में बरसात का कोटा फुल हो जाता है। लेकिन इस बार मानसून प्रवेश के बाद से बादल दगा दे रहे है। आषाढ़ में पानी के लिए तरसाने वाले बादलों का सावन में भी इंतजार बना हुआ है। 5 वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की महिला विंग द्वारा संचालित किये जा रहे वूमन्स टारगेट वीक के दौरान ज्ञापन सौंपा। पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडलों कोटा, जबलपुर व भोपाल मंडल के विभिन्न शाखाओं की महिला पदाधिकारियों एवं महिला रेलकर्मचारियों ने वूमन्स पिटिशन पर हस्ताक्षर कर केन्द्र सरकार व रेल प्रशासन के समक्ष मांग रखी. है महिला कर्मचारियों ने एकराय होकर कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ होने वाले उत्पीडन को सरकार को रोकना ही होगा और महिलाओ ने आईएलओ कन्वेंशन 190 पारित कराने की मांग की है। 6 जुलाई माह से बिजली बिल चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ा हुआ आएगा। जुलाई माह से मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कम्पनी ने फ्यूल कॉस्ट बढ़ा दी है। यह कॉस्ट चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ाई गई। इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया। इस लिहाज से जुलाई माह का बिजली बिल चार पैसे प्रति यूनिट बढ़ा हुआ आएगा। 7 आयुध निर्माणी खमरिया में शुक्रवार 17 जुलाई की दोपहर अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में डीएसी का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे तत्काल ही ओएफके अस्पताल ले जाया गया है, जहां पर उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. यह विस्फोट कबाड़ में हुआ. 8 नगर निगम कार्यालय में आउटसोर्स आपरेटर्स को वेतन नहीं देने का मामला सामने आया है । यहां पर विधानसभा चुनाव के दौरान आउटसोर्स पर कंप्यूटर आपरेटर्स रखे गए थे। जिसके बाद सभी आपरेटर्स ने निगम कार्यालय पहुचकर आवेदन देकर वेतन देने की मांग की है। 9 जबलपुर में कोरोना वायरस संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है.. जिससे गर्भवती महिलाओं के इलाज के लिए बनाया गया शासकीय महिला रानी दुर्गावती अस्पताल भी अछूता नहीं है. इस अस्पताल में बड़ी तादाद में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं का उपचार किया जाता है. जबलपुर और आसपास के जिलों से गर्भवती महिलाएं अपना इलाज कराने के लिए इस अस्पताल में आती हैं, लेकिन मरीजों के साथ आने वाले परिजन अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और ना ही मास्क पहन रहे हैं बढ़ती भीड़ और करोना का संकट इस अस्पताल में भर्ती मरीजों मे भय होता जा रहा है.. ऐसे में रानी दुर्गावती महिला अस्पताल के प्रबंधन ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है. अस्पताल प्रबंधन ने जबलपुर के पुलिस अधीक्षक को एक पत्र लिखकर मांग की है कि इस शासकीय अस्पताल में परिजनों के अनधिकृत प्रवेश को रोकने और एक ही जगह पर भीड़ जमा होने से रोकने के लिए अस्पताल में सशस्त्र पुलिस गार्ड की व्यवस्था की जाए... बाइट - डा, संजय मिश्रा, प्रभारी, रानी दुर्गावती महिला अस्पताल. 10 संभागायुक्त महेश चंद्र चैधरी ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली । कलेक्टर श्री भरत यादव , अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ प्रदीप कसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ रत्नेश कुररिया भी बैठक में मौजूद थे । 11 जबलपुर के प्रेरणास्रोत जिनका जीवन सहज सरल और सेवा कार्य के लिए जाने जाना वाले फीनिक्स ग्रुप के संस्थापक स्व पंडित विश्वनाथ दुबे के 81सीवे जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन पर सुंदरपुर स्थित फीनिक्स पोल्ट्री फार्म के पदाधिकारीयो व कर्मचारियों द्वारा 1100 पौधे रोपकर मनायागया। इस दौरान पोल्ट्री के जीएम भरत पटेल,व इंचार्ज ने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर दस बजकर दस मिनट पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी कर्मचारियों ने पौधारोपण कर स्व. पं.विश्वनाथ दुबे को याद किया और उनके बाताये गए प्रकृति प्रेम को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया