क्षेत्रीय
26-Oct-2020

बुरहानपुर के नेपानगर विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशन पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आए प्रदेश के पूर्व कांग्रेश प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने भाजपा प्रत्याशी सुमित्रा काजडेकर के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने पर पारिवारिक चुटकी ली है। और कहा है कि सुमित्रा ने पार्टी छोड़कर पाला बदल लिया है ससुर को भी त्याग दिया अब कहीं पति को नहीं छोड़ दे। उन्होंने कहा कि सुमित्रा काजडेकर ने रुपयों की खातिर अपने को बेच पार्टी के साथ धोखाधड़ी की है उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था । विधानसभा नेपानगर उप चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच होने वाली चुनावी सभाओं में नेता एक दूसरे पर आरोप लगाकर आगे निकलने की होड़ में लगे हैं भाजपा और कांग्रेस नेताओं की आम सभा में स्थानीय चुनावी मुद्दे गायब देखे गए हैं आम सभा में नेताओं की भाषा अमर्यादित होती जा। करने का मन बना रहे हैं


खबरें और भी हैं