क्षेत्रीय
05-Sep-2020

1. सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई । कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा तथा मेडिकल अस्पताल सहित सभी शासकीय अस्पतालों में उपचार की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा करने बुलाई गई इस बैठक में विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, तरुण भनोट एवं विधायक संजय यादव कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ प्रदीप कसार, सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया भी मौजूद रहे। 2 कोविड उपचार के लिए मोटी फीस वसूली को लेकर निशाने पर आए कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने नए मरीज भर्ती नहीं किए। सक्रमितों के परिजनों से पूछताछ की तो बिस्तर खाली नहीं होने का हवाला देकर उन्हें लौटा दिया। कोविड उपचार के लिए कुछ अस्पताल के संचालकों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक मनमर्जी से शुल्क तय करने के बाद से कई सवाल उठ रहे है। इसे लेकर हो रही आलोचना से कोविड उपचार करने वाले अस्पतालों के संचालक नाराज है। बताया जा रहा है कि एक निजी अस्पताल के संचालक ने कोविड के नए मरीज भर्ती नहीं करने की सूचना जारी कर दी है। यह खबर फेस बुुक पर खूब ट्रोल हुई। 3 जबलपुर समेत पूरे प्रदेश मे 5 महीने बाद आज से शुरू हुई बस सेवा पर पर फिर से ग्रहण लग गया है....सरकार के आदेश के बाबजूद आज से पूरी तरह से बस सेवा शुरू नही हो पाई...5 माह का वेतन दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के ड्राइवर कन्डेक्टर आज से हड़ताल पर चले गए ...ड्राइवर कंडक्टरों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने बस आपरेटरों का कोरोना काल के 5 माह का करीब 70 प्रतिशत टेक्स माफ कर उन्हें तो राहत दे दी....लेकिन आर्थिक रुप से कमजोर हो चुके बस ड्राइवर ओर कंडक्टरों को किसी भी तरह की राहत या मदद नही दी गई है....जब तक सरकार ड्राइवर कंडेक्टरों को 5 माह का वेतन नही देगी तब तक उनकी प्रदेश व्यापी हड़ताल जारी रहेगी...इस दौरान अगर किसी भी जिले की बस जबलपुर जिले में आती है तो उसे रोक लिया जाएगा । बाइट- धर्मेंद्र सोनी ड्राइवर बाइट-राजेश विश्वकर्मा 4 जबलपुर केंट बोर्ड में फजऱ्ी नियुक्तियो को लेकर स्थानीय नागरिकों ओर कर्मचारियों ने छावनी परिषद का घेराव किया और भोपाल से आये कमिश्नर को ज्ञापन सौप कर मामले कि जांच की मांग की...कर्मचारियों का आरोप है कि छावनी परिषद में स्वास्थ्य निरीक्षक के पद पर कार्यरत अभिजीत परिहार की फजऱ्ी तरीके से नियुक्ति की गई है...सामान्य वर्ग से होने के बाबजूद आरोपी ने अनुसूचित जनजाति की फजऱ्ी मार्कशीट बना कर नियुक्ति ले ली ओर अपनी नियुक्ति के बाद कई लोगों की भी फजऱ्ी तरीके से नियुक्तियां कराई है....आज छावनी परिषद के कर्मचारियो ओर स्थानीय नागरिकों ने भोपाल से आये छावनी कमिश्नर को ज्ञापन सौप कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की बाइट मौसम प्यासी अधिवक्ता 5 बरगी बांध से पानी छोड़े जाने के दौरान नर्मदा नदी के जलस्तर में वृद्धि के समय सिविल डिफेंस के वार्डनों ने लोगों को नर्मदा तटों से दूर रहने की समझाइश देकर सराहनीय कार्य किया है। सिविल वार्डनों की वजह से ही नर्मदा के किसी घाट में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। कलेक्टर एवं कंट्रोलर सिविल डिफेंस Ÿकर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन मं सिविल डिफेंस के वार्डन सुनील गर्ग, क्रिस्टोफर, जगदीप ब्रम्हवंशी, रूपेन्द्र, अमित तिवारी, आरती चौधरी ने ग्वारीघाट, जिलहरीघाट सहित नर्मदा के अन्य तटों में अपनी सक्रिय सेवाएं दीं। 6 राज्य शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार जबलपुर जिले में भी रविवार के लॉकडान को समाप्त कर दिया गया है । उक्त आदेश को लेकर आज दिन भर भ्रम की स्थिति बनी रही। गौरतलब है कि राजय शासन ने कल ही यह आदेश भी जारी किया है कि आज से रात का कर्फ्यू हटा लिया गया है। शराब दुकान में यह बोर्ड लटके रहे कि कल दुकान बंद रहेगी। प्रशासन के पास जो आदेश आया है उसकी भाषा शैली ने भ्रम पैदा किया 7. साढ़े पांच माह के लम्बे इंतेजार के बाद आज सुबह आईएसबीटी में हल्की फुल्की रौनक नजर आई। कुछ ही रूट पर बस चलाई गईं। नागपुर-छिंदवाड़ा, बालाघाट, सिवनी मार्ग पर बस जाने तैयार रही। कुछ बस पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ भी रवाना हुई। मंडला डिंडौरी सहित कुंडम सिहोरा, पनागर एवं आसपास के कस्बों के लिये भी यात्री बसों चलाने की तैयारी रही। जबलपुर निजी बस आपरेटर एसोसिएशन की ओर से बताया गया कि आज पहला दिन होने के कारण ज्यादा बस नहीं चलाई गईं। 6 माह से खड़ी बस को साफ किया जा रहा है। जो टूट-फूट गई हैं उनमें सुधार कार्य होना है। आज यात्री भी बहुत ज्यादा नहीं आये। जो बस गंतव्य के लिये रवाना की गई उन्हें पहले सेनेटाइज किया गया। मास्क लगाये जाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है। 8. जबलपुर। अपनी मांगों को लेकर मण्डी अधिकारी-कर्मचारी आज तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे। कर्मचारी नेता दिलीप सिंह ठाकुर का कहना है कि हम मण्डी अधिकारी-कर्मचारी मॉडल एक्ट और अध्यादेश के विरोध में नहीं हैं बल्कि हम चाहते हैं कि नये मॉडल एक्ट में हमारे वेतन, भत्ते और पेंशन का भी निर्धारण हो लेकिन मॉडल एक्ट और अध्यादेश में इसका कहीं कोई जिक्र नहीं है इसलिये हम सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। व्यापारी और किसानों को असुविधा न हो इसलिये हमने सिर्फ मण्डी कार्यालय में ताला लगाया है। 9. कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। उत्तर मध्य विधायक विनय सक्सेना, पूर्व महापौर प्रभात साहू के बाद पूर्व नगर-निगम नेता प्रतिपक्ष राजेश सोनकर भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। श्री सोनकर जबलपुर अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। उन्होंने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से क्वारेंटाइन होन कहा है। 10. जबलपुर सहित पूरे प्रदेश में हुये चावल घोटाले की इस समय जोरदार चर्चा चल रही है। जाँच दल ने बालाघाट जाकर सबूत जुटाये हैं। यदि प्रशासन को वाकई में चावल घोटाले में शामिल लोगों का पर्दाफाश करना है तो सबसे पहले राइस मिलों में लगे मीटर की बिजली खपत देखी जिससे पता चल जायेगा कि मिलर ने कितनी धान की मिलिंग की और कितना चावल जमा किया साथ ही बिजली की कितनी खपत हुई। इसके अलावा अभी तक की जांच में जिन गोदामों में लगभग 60 हजार क्विंटल चावल रिजेक्ट की कैटेगिरी में पाया गया है उनको किन-किन क्वालिटी इंस्पेक्टर ने जांच में ओके किया था उसकी भी जांच होना चाहिए। बताया जाता है वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के कई शाखा प्रबंधक का मिलरों से याराना जगजाहिर है। 11. ग्वारीघाट थाना इलाके में स्थित बहु मंजिला इमारत कृष्णा हाइट्स की 7वीं मंजिल से एक नाबालिग युवक ने कूदने का प्रयास किया जिसे स्थानीय लोगों की सूझबूझ से बचा लिया गया। युवक कैसे अपार्टमेंट की 7 वीं मंजिल पर पहुंचा पुलिस इसकी जांच कर रही है। खास बात यह है कि युवक फ्लैट की चाबी लेकर गया था और अंदर से फ्लैट का दरवाजा बंद कर गैलरी में कूदने के लिए खड़ा था। इसी बीच स्थानीय लोगों ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर नाबालिग को अंदर खींच लिया। इस घटना के बाद अपार्टमेंट की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद जब अपार्टमेंट के जिम्मेदार लोगों से बात की गई तो मीडियाकर्मियों से कुछ लोग बहस करने लगे। पुलिस ने युवक को अपनी सुरक्षा में ले लिया है। युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है जो नशा किये हुए था। बाईट - सुरक्षा कर्मी, कृष्णा हाइट्स बाईट - जांच अधिकारी, ग्वारीघाट थाना 12 जबलपुर विधि छात्रों द्वारा शिक्षक दिवस के मौके पर रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पौधा देकर सम्मान किया गया। जिसमे अंकुश चौधरी , कार्तिक नामदेव, बिलाल शाह, मोहम्मद अली, अदनान , भागचंद कोरी शामिल हुए।


खबरें और भी हैं