शिक्षकों की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे विद्यार्थी पांढुर्णा तहसील की ग्राम पंचायत काराघाट कामठी के सैकड़ों विद्यार्थी स्कूल में शिक्षकों की पूर्ति कराने की मांग को लेकर कुछ नेताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। जिन्होंने जिला प्रशासन मुख्यमंत्री विधायक और सांसद सभी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शिक्षक उपलब्ध कराए जाने की मांग को लेकर लगातार डेढ़ घंटे तक कलेक्ट्रेट कैंपस में हंगामा होता रहा। बाद में कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम अतुल सिंह विद्यार्थियों को समझाइश देने पहुंचे। जिन्होंने बताया कि पिछली बार विद्यार्थियों ने जो ज्ञापन दिया था उसके आधार पर कलेक्टर ने शिक्षकों की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए थे। यहां पर 4 नियमित और 12 अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की गई है। 5 अगस्त से अतिथि शिक्षक क्लास लेने पहुंचेंगे। जिसके बाद विद्यार्थी वापस लौटे। गांव में सड़क बनाने विद्यार्थियों ने सौंपा ज्ञापन इसी प्रकार मोहखेड़ विकासखंड की ग्राम पंचायत सतनूर में ग्राम छावडी से लेकर चारगांव तक सड़क बनाने की मांग को लेकर भी गांव के स्कूली बच्चे स्कूल जाना छोड़कर कलेक्ट्रेट ज्ञापन देने पहुंचे।जिन्होंने बताया कि चारगांव के बीच 2 किलोमीटर का कच्चा रास्ता है। ग्राम छावडी के माध्यमिक और हाई स्कूल में विद्यार्थियों को आने जाने में काफी परेशानी होती है। बरसात के समय यह मार्ग कीचड़ से सन जाता है। लोक कलाकार दादा लख्मी पर बनी बायापिक की छिंदवाड़ा में स्क्रीनिंग फिल्म अभिनेता यशपाल शर्मा की हरियाणा के लोक कलाकार दादा लख्मी पर बनी फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग बुधवार को श्रेंयांस टाकीज में हुई। बड़ी संख्या में दर्शकों और थियेटर से जुड़े युवाअेां ने इस फिल्म को देखा और सराहा। हरियाणा के कबीर माने जाने वाले इस लोक कलाकार के जीवन और साहित्य पर आधारित फिल्म का लेखन भी यशपाल ने किया और उनका जीवंत अभिनय भी किया है। इस फिल्म को कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हें। यशपाल ने फिल्म के बाद स्थानीय रंगमचं के कलाकारों से चर्चा भी की। नाट्यगंगा रंगमंडल ने यह कार्यक्रम यहां आयेाजित किया। जनसुनवाई : कलेक्ट्रेट में सुनी गई 196 आवेदकों की समस्याएं राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । कलेक्टर शीतला पटले के मार्गदर्शन में आज अतिरिक्त कलेक्टर ओ.पी.सनोडिया ने जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 196 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने सामूहिक और व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । मोहर्रम पर बन रहे मन्नत के शेर मोहर्रम पर्व पर ताजियादारो के साथ मन्नती शेर बनकर घर घर घूमने की रिवायत कायम है पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत के अवसर पर मनाई जाने वाले मोहर्रम पर अकीदत मंद लोगों द्वारा शेर बनने की मन्नत मांगी जाती है मन्नत पूरी होने पर शेर बनकर इमामबाड़ा पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाई जाती है। कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक मोहर्रम पर्व को लेकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें शांति समिति के सदस्यों से जिला प्रशासन ने चर्चा की और उनके सुझाव लिए। महिला मंडल ने किया पौधरोपण सावन माह में प्रयाग समिति महिला मंडल द्वारा हरियाली महोत्सव के अंतर्गत वार्ड नंबर 39 में जागृति महिला मंडल के तत्वाधान में प्रकृति को बचाने के लिए कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज महिला मंडल के द्वारा यहां पर पौधरोपण किया गया. टेंट एसोसिएशन का सम्मान समारोह पटेल मंगल भवन में टेंट एसोसिएशन द्वारा आज सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस सम्मान समारोह में समस्त टेंट एसोसिएशन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे वहीं टेंट एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया भीम सेना ने सौंपा ज्ञापन दलितों पर हो रहे अत्याचार को लेकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर भीम सेना के द्वारा कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया नाला उफान पर विद्यार्थियों को हो रही परेशानी परासिया के खिरसाडोह मॉडल स्कूल के पास बरसात के समय में नाला उफान पर आने के कारण विद्यार्थियों को स्कूल आवागमन में परेशानी हो रही है।कम बारिश में ही यहां पर नाला उफान में आ जाता है। जिससे कई बार इस स्कूल जाने के बाद वापस लौटने में विद्यार्थियों को काफी मुसीबत हो रही है