1 5 दिन पहले दिए गए नोटिस के बावजूद भी स्टेडियम कंपलेक्स में संचालित दुकानदारों द्वारा स्टेडियम मैदान में पहुंच रही गंदगी भरे पानी को रोकने के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया जिसके बाद मंगलवार को निगम की टीम ने तीन दुकानों में कार्यवाही करते हुए तालाबंदी कर दी । हालांकि 1 घंटे चले नाटकीय घटनाक्रम के बाद ₹2000 का जुर्माना लगाकर दुकानों के ताले खोल दिए गए । निगम की टीम ने बताया कि सभी को 1 दिन की मोहलत दी गई है यदि वे सुधार कार्य नहीं करते उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 2 वन औषधियों के विनाश को रोककर संरक्षित तरीके से उनका संरक्षण किस तरह से किया जा सकता है इसको लेकर मंगलवार को वन विभाग के संवाद सदन में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में जबलपुर एवं भोपाल से आए वैज्ञानिकों ने संरक्षण के उपाय बताएं डीएफओ एसएस उद्दे ने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से व्यापारियों उत्पादकों को समझाइश दी गई 3 शहर की जेल बगीचा मैदान में लगी सांस्कृतिक प्रदर्शनी के संचालक द्वारा मैदान में पॉलिथीन युक्त कचरा फेंके जाने पर निगमायुक्त इक्षित गढ़पाले के निर्देश पर राजस्व शाखा के विरेंद्र मालवी ने ₹1000 का जुर्माना लगाया साथ ही मौके से कचरे को भी उठवाया । 4 अमरवाड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत अकलमा में बन रही रोड शायद ही 3 माह ही चल पाए। क्योकि जानकारी के अनुसार इस रोड में सीमेंट की मात्रा तो कम इस्तेमाल हो ही रही है । साथ ही तय मोटाई और चौड़ाई का पालन नहीं किया जा रहा है। अकलमा पंचायत अंतर्गत ग्राम खुर्सीपार में करीब सात लाख की लागत से सीसी रोड बन रही है ।सचिव वेश कुमार का कहना है कि निर्माणाधीन रोड की निगरानी की जा रही है कहीं भी काम में कमी नहीं है। 5 नगरनिगम कार्यालय द्वारा मंगलवार को शहर के सर्प मित्र अतुल तुर्के एव अभिषेक ठाकुर को स्टिक प्रदान की गई, निगम के स्वछता निरीक्षक अनिल मालवी ने दोनों सर्प मित्रो को साप पकड़ने में सहायक होने वाली स्टिक प्रदान की, गौरतलब है अतुल और अभिषेक विगत कई वर्षाे से शहर में निशुल्क सेवा कार्य कर अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो के घरो में निकलने वाले सापो को पकड़ने का कार्य कर रहे है,तुर्के ने बताया की साप पकड़ने में होने वाली समस्याओ के चलते हमारे द्वारा कई बार वन विभाग से साप पकड़ने में सहायक स्टिक उपलब्ध कराये जाने हेतु निवेदन किया गया मगर वन विभाग द्वारा हमारी इस मांग को हमेशा अनदेखा कर दिया जाता था उसके बावजूद हम लगातार अपने कार्य में जुटे हुए थे, हमने बिना स्टिक के साप पकड़ने में आने वाली समस्याओ को जैसे ही निगम के आला अधिकारियो को बताया तो निगम द्वारा हमारी बातो पर तत्काल संज्ञान लेते हुए हमें साप पकड़ने में सहायक होने वाली स्टिक निशुल्क उपलब्ध कराई गई, समस्याओ को सुन निराकरण और स्टिक उपलब्ध कराये जाने पर दोनों सर्प मित्रो ने नगरनिगम के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।