1. मैं अपना छिंदवाड़ा कभी नहीं छोडूंगा : कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज हर्रई विकासखंड के ग्राम कोलिया और भाजी पानी में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्रामीण जनों से मुलाकात की। उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझ पर सम्पूर्ण प्रदेश की जिम्मेदारी है। मैं प्रदेश के जिस भी हिस्से में जाता हूं मुझे अपार स्नेह व जनसमर्थन मिलता है और लगभग सभी क्षेत्रों से यह मांग भी की जाती है कि आप हमारे क्षेत्र से चुनाव लडिय़े और हमारे नगर को भी छिन्दवाड़ा जैसा महानगर बना दीजिये। परन्तु हर जगह मेरे दिल और जुबां से केवल एक ही बात निकलती है कि मैं अपना छिन्दवाड़ा कभी भी नहीं छोडऩे वाला हूं। पूरे प्रदेश से छिन्दवाड़ा की सोच अलग है। हमारा 40 साल पुराना नाता है और हमने मिलजुलकर कठिन से कठिन रास्ता तय किया है। ग्राम कोलिया पहुंचने पर कमलनाथ ने सर्वप्रथम बड़ा देव स्थल पर पहुंचकर पूजा अर्चना की व सभी के कल्याण के लिये प्रार्थना की। 2. बोर्ड परीक्षा: जिले में 7 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा जल्द शुरू होने जा रही है। इसे लेकर शिक्षा विभाग के द्वारा परीक्षा संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल ने बताया कि 24 और 25 फरवरी को परीक्षा संबंधी सामग्री का वितरण स्कूलों में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस बार जिले में 7 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर उड़न दस्ते की पैनी नजर होगी। परीक्षा के संबंध में उन्होंने ईएमएस टीवी को विस्तार से जानकारी दी। 3. सिंधी महा पंचायत भवन में स्वास्थ्य शिविर परिवार फाउंडेशन के द्वारा स्वर्गीय बसंदमल हरजानी की स्मृति में सिंधी महा पंचायत भवन में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी और विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू मौजूद थे। इस शिविर में सैकड़ों लोगों का विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निशुल्क उपचार कर उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया। 4. नगर निगम को मिली साढ़े 7करोड़ रुपए की सौगात शिवराज सरकार द्वारा आज छिंदवाड़ा नगर निगम को साढ़े सात करोड़ रूपये छिंदवाड़ा शहर की सड़कों की मरम्मत के लिए सिंगल क्लिक द्वारा प्रदान किए गए । शहर की सड़कों के डामरीकरण एवं मरम्मत कार्य हेतु कायाकल्प अभियान के अंतर्गत शिवराज सरकार द्वारा छिंदवाड़ा नगर निगम को विकास कार्य हेतु राशि प्रदान करने पर उनके प्रति भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भाजपा नेताओं एवं पार्षदों द्वारा धन्यवाद व्यक्त कर आभार जताया गया। राशि प्रदान करने के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वार्ड क्रमांक 20दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में हुआ । 5. डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप शुरू इंदिरा गांधी क्रिकेट मैदान में डीसीए क्रिकेट चैंपियनशिप प्रतियोगिता आज से शुरू हुई हैं। जिसमें छिंदवाड़ा जिले के अलावा अन्य जिलों की 72 टीमों ने हिस्सा लिया हुआ है। यह क्रिकेट टूर्नामेंट 13 वर्ष से लेकर 23 वर्ष तक के बच्चों के लिए आयोजित किया गया है। प्रतिवर्ष छिंदवाड़ा क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है। जिसमें आज का पहला मैच एमएस क्लब छिंदवाड़ा और जिमखाना क्लब छिंदवाड़ा के बीच हुआ। 6. सीनियर छात्राओं को दी विदाई एमएलबी स्कूल में आज कक्षा ग्यारहवीं की छात्राओं के द्वारा कक्षा 12वीं में अध्ययनरत सीनियर छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कक्षा 11वीं की जूनियर छात्राओं के द्वारा सीनियर छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उनके लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए और उन्हें सम्मानित किया गया। 7. छत्रपति शिवाजी मंडल ने कराया भंडारा छत्रपति शिवाजी मंडल के द्वारा शिवाजी जयंती के अवसर पर आज शिवाजी चौक पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर महाप्रसाद ग्रहण किया। 8. सृष्टि माता मंदिर में मनाया जाएगा स्थापना दिवस गुलाबरा स्थित सृष्टि माता मंदिर में 27 वा स्थापना दिवस 21 फरवरी को उत्साह पूर्वक मनाया जाएगा इसे लेकर समिति के द्वारा विशेष तैयारियां की गई है। मंदिर में माता रानी की विशेष पूजा अर्चना के साथ स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति महिलाओं के द्वारा जस और कीर्तन किया जाएगा जिसके बाद देर शाम विशाल भंडारे का आयोजन शक्तिपीठ श्री सृष्टि माता मंदिर ट्रस्ट के द्वारा किया गया है। 9. शिक्षक कांग्रेस सम्मेलन में पहुंचे कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नागपुर रोड स्थित एक निजी लॉन में आयोजित प्रांतीय शिक्षक कांग्रेस सम्मेलन में हिस्सा लिया जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान घोषणाओं की मशीन है यह बात उन्होंने स्वयं स्वीकार की है इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लेकिन मैं कहूंगा कि वे केवल घोषणाओं की नहीं बल्कि झूठ बोलने की भी मशीन है। विगत 18 वर्षों में 20 हजार से अधिक घोषणायें अकेले शिवराज सिंह कर चुके हैं। उनके मंत्रियों की घोषणायें अलग है किन्तु धरातल पर एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई क्योंकि योजनायें लागू करने उन पर अमल करने और सार्थक परिणाम लाने विजन की आवश्यकता होती है लेकिन शिवराज टेलीविजन के कलाकार है।