क्षेत्रीय
05-Oct-2020

1. बालाघाट में अवैध मदिरा विनिर्माण, परिवहन व विक्रय के रोकथाम के तहत 5 अक्टूबर को आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई कर ग्राम दुगलई से 33 हजार रुपये का महुआ लाहन एवं ढीमरूटोला व खामटोला से 10 लीटर हाथ भट्टी की शराब जप्त की गई है। दुगलई में नदी किनारे व जंगल में सघन तलाशी लेने पर अवैध शराब के अड्डे से 20 प्लास्टिक के डिब्बों में भरा 450 किलोग्राम महुआ लाहन बरामद किया गया। मामले में विभाग के द्वारा अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो प्रकरण पंजीबद्घ किया गया है। 2. बालाघाट जिले में 4 अक्टूबर को देर रात तक प्राप्त रिपोर्ट में बालाघाट जिले के 28 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। शासन के प्रोटोकाल के अनुसार कोरोना पाजेटिव 17 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें 4 अक्टूबर को डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस प्रकार बालाघाट जिले में अब तक कुल 1278 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इनमें से 914 मरीज शासन के प्रोटोकाल के अनुसार ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। 346 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 10 मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा रेफर किया गया है और 8 मरीजों की मृत्यु हो गई है। 3. लामता थाना क्षेत्र में वर्ष 2019 अक्टूबर में तरूण डोंगरे की हत्या के मामले में लामता पुलिस ने १ वर्ष बाद 5 आरोपी को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। इस मामले में मृतक की कथित प्रेमिका का मुख्य अहम भूमिका रही है। जिससे यह मामला दोहरे प्रेम से जुड़ा है। बताया जाता है कि मृतक तरूण कथित प्रेमिका से प्रेम करता था लेकिन प्रेमिका तरुण के अलावा आरोपी दूसरे युवक से भी प्रेम करती थी। जिसके चलते प्रेमिका के दूसरे प्रेमी ने प्रेमिका के माध्यम से युवक तरुण को बुलाया और उसकी गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को तालाब में फेंक दिया था। इस मामले में पुलिस ने दिनेश धुर्वे पिता श्रीचंद धुर्वे नेे पूछताछ करने पर बताया गया कि उसके पास के गांव राघोटोला मे रहने वाली प्रेमिका कविता धुर्वे अपने काका भाई राकेश धुर्वे एंव गांव के ही दोस्त अनिल इनवाती के साथ योजना बनाकर मृतक को मुरझड़ नीम तालाब के पास बुलाकर उसकी आंख मे मिर्ची डालकर गमछे से गला दबा दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत होने पर राकेश व उसका दोस्त अनिल ,भुपेन्द्र कुमरे के साथ मिलकर उसकी लाश को नीम तालाब की पाडऩ मे फेक दिया गया था। 4. पुरानी रंजिश के चलते नाबालिक ने पडोसी पर किया चाकू से वार नागपूर ले जाते समय घायल ने तोड़ा दम बालाघाट। भरवेली थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापुर में बीती रात पुरानी रंजीश के चलते में एक नाबालिक लडक़े ने अपने ही पड़ोस मे रहने वाले कल्लु नामक युवक के पेट मेे धारधार हथियार से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए नागपूर चिकित्सालय ले जाया जा रहा था तभी रास्ते मे दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने इस मामले मे नाबालिक के खिलाफ धारा ३०७ के तहत मामला दर्ज किया है। 5. सरकार की दमनकारी नीतियो के कारण विद्युत कर्मीयो ने विरोध प्रदर्शन बालाघाट। केन्द्र सरकार द्वारा पूरे देश की वितरण कंपनियों की निजीकरण एंव उत्तरप्रदेश मे निजीकण के विरोध मे शांतिपूर्ण आंदोलन पर दमनकारी नीतियां अपनाने के विरोध में ५ अक्टूम्बर को प्रदेश के साथ साथ बालाघाट मेें वितरण कंपनियो के कर्मचारियो के द्वारा विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। 6. खनिज विभाग ने की कार्यवाहीए मैगनीज से भरा ट्रक किया जप्त बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र के ग्राम गर्रा मे ४ अक्टूम्बर की रात मैग्रीज से भरा ट्रक पलट गया। हालांकि खनिज विभाग के अधिकारियो को इसकी जानकारी लगते ही घटना स्थल पर पहुचकर पतासाजी की गई तो पता चला कि उक्त ट्रक फर्जी टीपी के आधार पर यह ट्रक मैग्रीज भरकर रायपुर जा रहा था। जिसे जप्त कर लिया गया। बताया गया कि ४ अक्टूबर की रात में ग्राम गर्रा में मैगनीज से भरा एक दस चका ट्रक क्रमांक सीजी ०४ एलण्डब्ल्यू 3916 को जप्त कर जाचं शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक में कटंगझरी की ओर से अवैध रूप से फर्जी टीपी के आधार पर मैगनीज रायपुर की ओर जा रहा था। सुचना पर खनिज विभाग ने कार्यवाही करते हुए ट्रक को जप्त कर जांच शुरू कर दी है। ज्ञात रहे कि वारासिवनी और कटंगी क्षेत्र से खनिज कारोबारियों के द्वारा अवैध रूप से ग्रामीणो से मैगनीज का उत्खनन करवाकर अन्य जगहो के लिये परिवहन कर मालामाल हो रहे है। यह सिलसिला पिछले कई वर्षो से चल रहा है । 7. बालाघाट के ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत नवेंगाव में हुई सडक दुर्घटना में एक युवती प्राची टेंभरे की मौत हो गई तो वही एक अन्य युवती मोहिनी टेंभरे और एक युवक समीर पारधी घायल हो गये, जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका प्राची टेंभरे करूमोहगांव निवासी है जो अपनी सगी बहन मोहिनी और मर्री निवासी मौसी भाई समीर पारधी के साथ मर्री से भरवेली जा रहे थे। जहां नवेंगांव में उनकी बाईक पोल से टकरा गई। जहां प्राची टेंभरे की मौत हो गई तो वही उसकी बहन मोेहिनी और मौसी भाई समीर घायल हो गये। जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही सुचना पर पुलिस ने मृतिका का शव बरामद कर मर्ग कायम करके मामले को जाचं विवेचना में लिया है। 8. तिरोड़ी-सड़क पर चलती कार पर लगी आग बाल बाल बचे सवार लोग सोमवार की दोपहर 2:30 बजे के आसपास रोड पर चलती हुई कार पर तेज अंगार लग गई आग लगती सवार लोग उतर कर भाग गए इस घटना में चंद मिनटों में कार पूरी तरह तेहेस नेहेस हो गई प्राप्त जानकारी अनुसार तिरोड़ी निवासी आकाश अग्रवाल अपने साथी राहुल हरिंखेडे के साथ जोड्साड़क कार सुधरवाने गए हुए थे वापस आते वक्त पेट्रोल के रिसाव की बु आई जिसे देख वह अपने साथी के साथ नीचे उतरे उतर कर गाड़ी के पीछे जाकर देखा पिछले हिस्से में आग लगी हुई थी इस घटना के बाद भगदड़ का माहौल मच गया राहगीर दोनों तरफ जाते हुए राहगीर रुक गए। 9. बैहर न्यायालय की न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी द्वारा थाना परसवाड़ा के अपराध क्रमांक के आरोपी रूपसिंह पिता रतनसिंह निवासी बंजारी टोला थाना मलाजखंड को धारा ३२५ की धारा मे एक वर्ष का साधारण कारावास की सजा एंव दो हजार रूपए का अर्थदंड से दंडित किया गया। इस संबध में सहायक जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि शिकायतकता्र घुडऩसिंह द्वारा गत१५ मई को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पिता फूलसिंह को आरोपी बिरकसिंह और रूपसिंह घर में मेहमान आए बोलकर अपने साथ मोटरसाईकिल पर बैठालकर ले गए और घर ले जाकर आरोपी रूपसिंह ने फूलसिंह से कहा कि तु हमको देवपूजा में परेशान करता है और हाथ मुक्के और लकड़ी से मारपीट की एंव अश्लील गालियां का प्रयोग किया तथा जान से मारने की धमकी दी। इस मामले की शिकायत थाना परसवाड़ा मे दर्ज कराई गई। जब से उक्त मामला न्यायालय मे विचारण था जिसका अहम फैसला ५ अक्टूम्बर को न्यायालय ने सुनाया। 10 मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बालाघाट अमरनाथ केशरवानी के मार्गदर्शन में अपर जिला न्यायाधीशा/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रामजीलाल ताम्रकार द्वारा वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से स्नेह छाया बालगृह भटेरा के अधीक्षक बालकृष्ण सूर्यवंशी, रमाई खुला आश्रय गृह, मोतीनगर बालाघाट के शुद्धोधन सहारे एवं सावित्री ज्योति बालिका गृह, बालाघाट की अधीक्षक श्रीमती प्रीति रनगिरे से से चर्चा कर बच्चों के खानपान एवं स्वास्थ्य के संबंध में पूछा गया इसके साथ ही जिला जेल बालाघाट का निरीक्षण कर समस्त बंदियों से उनके प्रकरण के संबंध में चर्चा की गई।


खबरें और भी हैं