क्षेत्रीय
28-Jun-2023

MP कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने समान नागरिक संहिता (UCC) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बाद बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। भोपाल में अपने आवास से रवाना होने से पहले उन्होंने कहा आज जनता का मुद्दा बेरोजगारी भ्रष्टाचार महंगाई है। कमलनाथ ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के बारे में कितने लोग जानते हैं? उन्हें (BJP) अपने मुद्दों के बारे में बात करने दीजिए हम अपने मुद्दों पर बात करेंगे। मंगलवार को भोपाल आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UCC पर कहा था कि विपक्ष समान नागरिक संहिता के मुद्दे का इस्तेमाल मुस्लिम समुदाय को गुमराह करने और भड़काने के लिए कर रहा है। वही पीएम मोदी द्वारा घोटाला और भ्रष्टाचार करने वालों पर कार्रवाई की गारंटी को लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में भ्रष्टाचार और घोटालेबाजों पर कार्रवाई की गारंटी को लेकर कांग्रेस या कांग्रेसी नेताओं का नाम नहीं लिया. हो सकता है कि उनका इशारा बीजेपी और शिवराज सरकार की तरफ था। #mpnews #kamalnath #muslimsamaj


खबरें और भी हैं