हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे ने रविवार को कहा कि पुलिस ने 20 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है जो उनकी हत्या करने और उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने की कोशिश जुटे थे। उन्होंने वार्षिक कार्यक्रम के उद्घाटन के सिलसिले में जैकेमल रवाना होने से पहले यहां हवाई अड्डे पर यह बात कही। उनके साथ प्रधानमंत्री और पुलिस प्रमुख भी थे। उन्होंने कहा, मेरी जान लेने की कोशिश थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने देश में किसी अपराधी को मृत्युदंड देने का प्रावधान खत्म करने की कवायद शुरू कर दी है। बाइडन ने यह कदम उठाने की घोषणा पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद की थी। अमेरिकी इतिहास में मृत्युदंड का विरोध करने वाले पहले राष्ट्रपति बने बाइडन ने इस सजा का प्रावधान हटाने के लिए कानूनी सलाह लेनी शुरू कर दी है। महान बॉलीवुड अभिनेताओं दिलीप कुमार और राजकपूर के पेशावर में पैतृक मकानों को संग्रहालयों में तब्दील करने के वास्ते उनकी खरीद के सिलसिला लगातार जारी है। इसके लिए स्थानीय प्रवक्ता फैसल फारूकी ने पाकिस्तान की खैबर पख्तूनख्वा सरकार और इन मकानों के मालिकों से तय की गई दर को लेकर सौहार्दपूर्ण समाधान पर पहुंचने की अपील की गयी है। महामारी के दौरान महीनों तक मास्क और लॉकडाउन के खिलाफ रैली करने वाले कुछ प्रदर्शनकारी अब कोविड -19 वैक्सीनेशन के विरोध में खड़े हो गए हैं। हाल ही में कुछ लोगों ने कोरोना वायरस वैक्सीन के विरोध में डोजर स्टेडियम में सामूहिक टीकाकरण स्थल के एंट्री गेट पर धावा बोल दिया। महामारी के दौर में भी चीन छोटे और गरीब देशों को धमका रहा है। इसका एक और उदाहरण रविवार को सामने आया। दरअसल, नेपाल के मीडिया ने कुछ डॉक्यूमेंट्स के हवाले से बताया है कि चीन ने नेपाल सरकार पर सायनोवैक वैक्सीन को खरीदने के लिए दबाव बनाया था। न्