क्षेत्रीय
04-Jan-2023

सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के 356वा प्रकाश पर्व पर करेली में आज श्री गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा एवं दशमेश युवा समिति द्वारा उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया समुदाय के अनुयायियों द्वारा गुरुद्वारे में भोर प्रहर से भजन कीर्तन किया गयाइस अवसर पर गुरुद्वारा परिसर में विशाल लंगर प्रसादी का भी आयोजन भी किया गया जो दिनभर चलता रहाबाहर से आए हुए सिख धर्मगुरु सुच्चा सिंघ जी पटियाला द्वारा गुरुवाणी कीर्तन के माध्यम से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया इसके बाद विशाल नगर कीर्तन शोभायात्रा स्थानीय गुरुद्वारे से होकर नगर भ्रमण करते हुए निकाली गई इस शोभायात्रा में विभिन्न प्रकार की झांकियां पंजाब से आए हुए पाइप बैंड आकर्षक अखाड़े शामिल रहे बैंड की संगीतमय एवं आकर्षक धुन के साथ अखाड़ों का जंगी प्रदर्शन शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा


खबरें और भी हैं