व्यापार
07-Nov-2020

1 एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग के रिसर्च एनालिस्ट गोविंद अग्रवाल ने सेबी के साथ एक मैटर में सेटलमेंट किया है। इसके एवज में उन्होंने 27.89 लाख रुपए का भुगतान किया है। हालांकि एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग पर इससे पहले भी सेबी ने कई बार फाइन लगाया है। सेबी ने एक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी है। सेबी ने कहा कि गोविंद अग्रवाल एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग में रिसर्च एनालिस्ट हैं। 18 जनवरी 2017 को उन्होंने विप्रो कंपनी के रेवेन्यू और टैक्स के बाद लाभ की जानकारी वाट्सऐप ग्रुप में सकुर्लेट की। यह वाट्सऐप ग्रुप मार्केट चौटर का ग्रुप था। इसी बीच सेबी ने एंटिक स्टॉक में ही काम करनेवाली श्रुति वोरा के मोबाइल को जब्त किया। 2 मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड ने म्यूचुअल फंड में एक नई कैटेगरी को लांच किया है। यह कैटेगरी फ्लैक्सी कैप के नाम से होगी। जैसा कि नाम से ही पता है, सेबी म्यूचुअल फंड में और फ्लैक्सिबिलिटी देना चाहता है। बता दें कि सेबी ने साल 2017 अक्टूबर में म्यूचुअल फंड स्कीम के लिए कैटेग्राइजेशन और रेशनलाइजेशन की गाइडलाइंस जारी की थी। इसी आधार पर उसने कई नई कैटेगरी को लांच किया था। अब सेबी ने म्यूचुअल फंड एडवाइजरी कमिटी की सलाह को मानते हुए एक नई कैटेगरी फ्लैक्सी कैप फंड को लांच किया है। 3 सेंट्रल बैंक ऑफ इडिया ने कहा कि इस कारोबारी साल की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में उसका शुद्ध लाभ 20 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 161 करोड़ रुपए का रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक ने 134 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। बैंक की कुल आमदनी इस दौरान करीब 2 फीसदी बढ़कर 6,833.94 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 6,703.71 करोड़ रुपए थी। बैंक का ऑपरेटिंग प्रॉफिट इस दौरान 42.16 फीसदी उछाल के साथ 1,458 करोड़ रुपए रहा, जो एक साल पहले 1,026 करोड़ रुपए था। 4 भारतीय रिजर्व बैंक के नव नियुक्त डिप्टी गवर्नर एम राजेश्वर राव ने कहा कि फाइनेंशियल सिस्टम में स्टैबिलिटी बनाए रखने के लिए बड़ी नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के लिए बैंकों जैसे सख्त नियम होने चाहिएं। उन्होंने साथ ही कहा कि अन्य फाइनेंस कंपनियों के लिए नियम थोड़े नरम होने चाहिएं। उन्होंने कहा कि माइक्रोफाइनेंस इंस्टीट्यूशंस के रेगुलेशन की भी समीक्षा की जा सकती है। 5 सरकारी कंपनी भेल को कम राजस्व के कारण सितंबर तिमाही में 552.38 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी को साल भर पहले की समान तिमाही में 120.95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय साल भर पहले के 6,359.68 करोड़ रुपए से कम होकर 3,793.13 करोड़ रुपए पर आ गई। 6 देश का फॉरेक्स रिजर्व फिर एक नए रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक 30 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में यह 18.3 करोड़ डॉलर की उछाल के साथ 560.715 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 7 भारत के लिए रोजगार के मोर्चे पर बुरी खबर है। आर्थिक सुधार के बावजूद अक्टूबर में मई के बाद पहली बार रोजगार में गिरावट देखी गई है। अक्टूबर में लगभग 5.5 लाख नौकरियों का नुकसान हुआ है। इसकी जानकारी सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के आंकड़ों से मिली है। 1 नवंबर को समाप्त हुए श्रम बाजार में साप्ताहिक विश्लेषण में सीएमआईई ने कहा कि अक्टूबर 2020 मई महीने में रोजगार में रिकवरी शुरू होने के बाद अक्टूबर पहला महीना है जब रोजगार में गिरावट दर्ज हुई है। 8 दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही एयरलाइंस कंपनी जेट एयरवेज की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने रेजोल्यूशन प्लान को मंजूरी दे दी है। अब कंपनी के रेजोल्यूशन प्रोफेशनल आशीष झावरिया ने इस रेजोल्यूशन प्लान को नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में जमा कर दिया है। अब इस प्लान को मंजूरी का इंतजार है। 18 अक्टूबर को जेट एयरवेज को कर्ज देने वालों की कमेटी ऑफ क्रेडिटर्स ने सफल बोलीदाता की घोषणा की थी। 9 कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए ट्रैवल सेक्टर से जुड़ी एक अच्छी खबर आई है। फिक्की और थ्रिलोफिलिया के ताजा सर्वे के मुताबिक, कुल यात्रा करने वाले लोगों में से 50 फीसदी लोग अगले 2 महीनों में यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। जबकि 33 फीसदी लोग दो बार यात्रा करने की योजना बनाई है, जिन्होंने 2019 में भी ऐसा ही किया था। 10 मजबूत वैश्विक संकेतों के कारण बाजार में बीते एक महीनों में शानदार रिकवरी देखने को मिली है। इसकी बड़ी वजह अमेरिका में बड़े राहत पैकेज की खबर और बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशकों का भारी निवेश है। अक्टूबर माह में बाजार में कुल 2.5 बिलियन डॉलर (18.54 हजार करोड़ रुपए) का निवेश किया गया। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इसी दौरान 2.4 बिलियन डॉलर (17.80 हजार करोड़ रुपए) बाजार से निकाले। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने योनो कृषि को इफको की ई-कॉमर्स यूनिट इफको बाजार से साथ जोड़ा है। इससे एसबीआई के करोड़ों किसान ग्राहकों को लाभ होगा। इसके जरिए अब भारत के लाखों किसानों तक कई प्रकार के कृषि उत्पाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। किसान खाद और बीज से लेकर कृषि उपकरण और खेती-बाड़ी से जुड़ी अन्य सामग्री खरीद सकेंगे। बता दें कि एसबीआई योनो के देश भर में तीन करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक हैं। इफको के पोर्टल से किसान पूरे भारत में 27000 से ज्यादा पिन कोड में खेती से संबंधित सभी उत्पादों की मुफ्त होम डिलीवरी का लाभ उठा सकेंगे। सरकार ने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री के लिए श्वर्क फ्रॉम होमश् और श्वर्क फ्रॉम एनिवेयरश् की सुविधा को स्थाई तौर आसान बनाया है। सरकार ने बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग (बीपीओ) और आईटी आधारित सेवाएं (आईटी) देने वाली कंपनियों के लिए दिशानिर्देशों को सरल करने की घोषणा की जो कर्मचारियों के स्थाई रूप से घर से काम करने की सुविधा देगा। गुरुवार को दूरसंचार विभाग के इस फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इससे युवा इस सेक्टर में आने के लिए प्रोत्साहित होंगे।


खबरें और भी हैं