राष्ट्रीय
21-Apr-2023

दिल्ली के कोर्ट में फायरिंग पुलिस के मुताबिक चार राउंड फायरिंग हुई दिल्ली के साकेत कोर्ट में 4 राउंड फायरिंग महिला घायल दिल्ली के साकेत कोर्ट में फायरिंग की घटना में एक महिला घायल हो गई है। मौके पर मौजूद पुलिस के मुताबिक चार राउंड फायरिंग हुई। एक व्यक्ति वकील के भेष में आया था जिसने गोलियां चलाईं। घायल महिला को AIIMS ले गए हैं। परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार शाम दिल्ली के मुखर्जी नगर पहुंचे। यहां उन्होंने यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की सिविल सेवाओं की भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स से बातचीत की। 2023 की UPSC प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को है। मालगाड़ी पटरी से उतरी दक्षिण रेलवे ने चार ट्रेनों को किया रद्द तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले में शुक्रवार को एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इससे रेल यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। दक्षिण रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना बेंगलुरु डिवीजन के रायकोट्टई में घटी। इस घटना के बाद दक्षिण रेलवे ने फौरन ही चार ट्रेनों को रद्द कर दिया। पुंछ में ड्रोन-स्निफर डॉग कर रहे आतंकियों की तलाश कश्मीर में सेना के जवानों पर आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और 8 सदस्यीय फोरेंसिक टीम पुंछ रवाना हो गई है। दोपहर तक घटनास्थल भीमबेर गली इलाके में पहुंचेगी। बम डिसपोजल स्कॉड और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) टीम ने सुबह जाकर पूरे इलाके में जांच की। घटनास्थल पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए ट्विटर ने 20 तारीख की रात 12 बजे से अपने प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड अकाउंट्स से ब्लू टिक हटा दिए हैं। कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था। इसमें राहुल गांधी UP के CM योगी आदित्यनाथ विराट कोहली रोहित शर्मा अमिताभ बच्चन सलमान खान शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।


खबरें और भी हैं