क्षेत्रीय
06-Jun-2023

छत्तीसगढ़ प्रदेश के गठन के बाद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने एक अनोखा कार्य कर दिखाया था जिसमें गरियाबंद जिले का प्रभार को एक दिन उस व्यक्ति को सौंपा गया था जो प्रोजेरिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था ।‌ गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड में स्थित मेढ़कीडबरी निवासी शैलेंद्र ध्रुव का कल देर रात निधन हो गया । शैलेंद्र ध्रुव बचपन से लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से पीड़ित था यह बीमारी एक जवान शख्स को बुजुर्ग की तरह दिखने के लिए मजबूर कर देती है व्यक्ति अपनी उम्र से भी कहीं ज्यादा अधिक उम्र का दिखने लगता है और इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति की आयु लंबी नहीं होती है । दुर्भाग्य की बात यह है कि इस 1 दिन के जिला कलेक्टर के अंतिम संस्कार में न जिला प्रशासन की ओर से और न ही स्थानीय प्रशासन का कोई भी नुमाइंदा उसके घर नहीं पहुंचा । शैलेंद्र ध्रुव का मेढ़कीडबरी गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया ।


खबरें और भी हैं