1 केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिहं कुलस्ते आज अचानक जबलपुर आये कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण किया और आवश्यक जानकारियां ली। मीडिया से बात करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस शासनकाल और मोदी सरकार के काम में आपको बहुत अंतर मिलेगा । 2 कलेक्ट्रेट ऑफिस की सुरक्षा को देखते हुए गार्ड को बैठाया गया है। कलेक्टर कार्यालय आने वाले हर शख्स को कड़ी जाँच प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है प्रवेश द्वार पर ही थर्मल स्क्रीनिंग और बाकी सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाती है। शंका होने पर तत्काल ही फीवर क्लिनिक में तैना टीम संबंधित का सेंपल एकत्र कर लेती है। 3 10 सूत्रीय मांगो को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नगर निगम संभागीय कमिश्नर से मिलने पहुचे लेकिन निगम कार्यलय में ताला लगा रहा । जिसको लेकर उनकी पुलिस से झूमाझपटी भी हुई वहीं इस घटना के बाद नगर निगम में सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया गया था। कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी नगर निगम चुनाव से पहले अपने तीखे तेवर दिखान चाह रही है। 4 विधि छात्रों ने जबलपुर संभागायुक्त को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है । जिसमे विधि छात्रों का नेतृत्त कर रहे अंकुश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिवस उ.प्र. हाथरश जिले में एक बेटी मनीषा वाल्मीकि के साथ गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा 14 सितम्बर को निर्दयतापूर्ण गैंगरेप कर गर्दन व रीढ़ की हड्डी तोड़कर जान से मारने का प्रयास किया गया एवं उसकी जीभ भी काट दी गई। इस घिनौनी घटना से पूरा देश शर्मसार और आक्रोशित है। और देश में लगातार बलात्कार के मामले सामने आ रहे है इस तरह के घटना को रुकना सरकार की नैतिक जवाबदारी है , देश में बलात्कार को रुकना बहुत आवश्यक हो गया है, यदि देश में इस तरह के घटना घटित होती जाएगी तो महिला अपने आपको असुरक्षित महसूस करेगी , महिलाओं की सुरक्षा और उनको सशक्त बनाना के लिए देश में बलात्कार को रोकना होगा। 5 शहपुरा थाना क्षेत्र में झाँसीघाट स्थित सीताराम घाट में नावें लगाकर रेत माफिया द्वारा अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था। पुलिस व प्रशासन की टीम ने जब दबिश दी तो सभी चौंक गये। माफिया द्वारा नर्मदा नदी को छलनी कर घाट किनारे रेत का पहाड़ बनाया गया था जिसे जब्त किया गया। प्रारंभिक कार्रवाई के दौरान करीब 45 डम्पर यानी कि साढ़े 4 सौ घनमीटर रेत जब्त की गयी है। वहीं घाट के पास मिली 4 नाव व झोपड़ी को नष्ट किया गया है।पुलिस को झाँसीघाट के सीताराम घाट पर नाव से अवैध रेत निकाली जाने की सूचना मिली थी। 6 सिविल लाइन थानान्तर्गत बजरंग कॉलोनी में टीवी केबल सुधारने आये दो युवकों ने ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। देानों आरोपी फिलहाल फरार हैं और पुलिस मामला दर्जकर उनकी तलाश कर रही है। 7 मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना मरीजों को न केवल अच्छा उपचार दिया जा रहा है बल्कि देखभाल के साथ-साथ उनके चाय-नाश्ता एवं भोजन के भी बेहतर प्रबन्ध किये गये हैं । मेडीकल के कोरोना वार्ड से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों के वीडियो अब प्रबंधन सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहा है। 8 कोरोना संक्रमितों का उपचार करने वाले फीवर क्लीनिक और निजी अस्पतालों की निगरानी के लिए पूर्व में कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अब 24 अधिकारियों की ड्यूटी आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर कार्यालय से संबंधित अधिकारियों को ड्यूटी के आदेश भेजे गए। इसके अलावा अपर कलेक्टर संदीप जीआर ने फीवर क्लीनिक व अस्पतालों की निगरानी व्यवस्था को लेकर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि दिन में दो से तीन बार फीवर क्लीनिक का निरीक्षण अधिकारियों को करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि नोडल अधिकारियों को दायित्व दिया गया है कि निजी अस्पताल में समन्वयक के रूप में नियुक्त पटवारियों की भी मदद लें। 9 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में तकनीशियन के पद पर पदस्थ सुनील स्टीफन को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉ प्रदीप कसार के द्वारा प्रदान किया गया है। गौरतलब है कि तकनीशियन सुनील स्टीफन ब्लड बैंक में दिन व रात हर समय प्लाज्मा थैरेपी करने का काम कर रहे हैं, जो विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी सेवाओं को जारी रखते हुए कई पीडि़तों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं। जिसको लेकर उन्हें कोरोना योद्धा सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। 10 कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम ने सैनिटाइजेशन पूरा जोर लगा दिया है। स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर गठित किए गए 21 दलों शहर के संक्रमित क्षेत्र, स्कूल, दफ्तर सहित सार्वजनिक स्थलों को सैनिटाइज कर रहे हैं। इसके अलावा मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है। 11 कोरोना से स्वस्थ होने पर 6 अक्टूबर को 139 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है । वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान मिली 1538 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना के 123 नये मरीज सामने आये हैं । आज डिस्चार्ज हुये 139 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 9703 हो गई है । सोमवार की शाम 6 बजे से आज मंगलवार की शाम 6 बजे तक बीते चौबीस घण्टे के दौरान आये 123 कोरोना संक्रमितों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 10866 पहुँच गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 995 हो गये हैं । जबलपुर में आज कोरोना टेस्ट हेतु 1439 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये । वहीं अब तक 1 लाख 19 हजार 016 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की जा चुकी है ।