सारंगपुर में वीते दिनों तेज बारिश के चलते राजगढ़ जिले में सारँगपर तहसील के ग्राम बिरजीपूरा में दो बार कलिसिंध नदी का पानी भरा गया जिससे गांव के कच्चे मकान छतिग्रस्त हो गए वही पूरे गांव में जल भराव के कारण खाने पीने की सामग्री तथा गेंहू, आटा दाल चावल आदि सब पानी मे नष्ट हो गया इतना ही नही पशुओं को खिलाने वाला भूसा भी पानी से नष्ट हो गया।जल भराव के समय ग्रामीणों का रेस्क्यू कर समीप ही देव स्थान खाकरा बाले महाराज के यह ठहराया गया।बाढ़ग्रस्त दृश्य को जिले के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और sp प्रदीप शर्मा ने स्वयं अपनी आंखों से देखा था बाढ़ का पानी कम होने के बाद स्थानीय राजस्व विभाग की टीम गांव का सर्वे करने के लिए पहुचीं किन्तु अभी तक किसी भी प्रभावित परिवार को तत्कालीन आर्थिक सहायता नही मिली जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है।गांव के भगवान सिंह अम्बाराम पूर्व सरपंच मांगीलाल निर्मल चौहान सहित ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी गांव पूरी तरह जलमग्न हो गया था लेकिन अभी तक हमारी और ध्यान नही दिया।इस कारण हम बेहद परेशान है।नदी किनारे होने के कारण हरवर्ष जान माल का खतरा बना रहता है।पुनर्वास को लेकर हमारे द्वारा स्थानीय विधायक कुँवर कोठार व जनप्रतिनिधियो एवं प्रशासन को बार बार अवगत कराया गया है।लेकिन कोई कार्यवाही आगे नही बड़ी तो फिरसे हमारे द्वारा आवेदन दिया इस आधार पर गुरुवार को कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम रौशनी वर्धमान एवं कुंडलिया परियोजना के इंजीनियर ने मौका मुआयना किया और आश्वासन देकर चले गये।हमारी मांग यह है कि हमें दूसरी जगह दी जाये तथा डूब क्षेत्र के भवन एवं भूमि का सरकार की गाईड लाइन अनुसार मुआवजा दिया जाये।जब तक पुनर्वास नही होगा तब तक हम इसी तरह का संकट झेलते रहेंगे।भविष्य में बाढ़ के कारण बड़ी जनहानि हो सकती है