खेल
06-Nov-2019

1 दिल्ली में वायु प्रदूषण से प्रभावित पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को राजकोट में होने वाले दूसरे मुकाबले पर चक्रवात का खतरा मंडरा रहा है. चक्रवात ‘महा’ के मैच दिन ही गुजरात के तट से टकराने की संभावना है, जिससे राज्य में भारी बारिश हो सकती है. 2 भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने दोहा में आयोजित एशियाई निशानेबाजी चौम्पियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल गेम में गोल्ड मेडल जीता है. 14वीं एशियाई निशानेबाजी चौम्पियनशिप में मनु ने भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया. 3 अतीत में कई विवादित फैसलों के कारण भारतीय मैच अधिकारियों के स्तर को लेकर सवाल उठे हैं. ऐसे में आईपीएल संचालन परिषद पहली बार ‘नो बॉल’ के लिए विशेष अंपायर रखने की सोच रही है. समझा जा रहा है कि आईपीएल मैचों के दौरान ‘पावर प्लेयर’ सब्स्टीट्यूशन भी फिलहाल शुरू नहीं किया जा रहा है, क्योंकि इस सप्ताह के आखिर में शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी राष्ट्रीय टी-20 चौम्पियनशिप में इसका ट्रायल नहीं हो सकेगा. 4 भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने डे-नाइट टेस्ट मैचों का समर्थन करते हुए कहा कि इसके जरिए स्टेडियम एक बार फिर सबसे बड़े फॉर्मेट के मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंचेंगे। भारत में पहली बार 22 नवंबर से कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच आयोजित किया जाएगा। 5 मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को मनुका ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टी20 मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया. उसकी जीत के हीरो स्टीवन स्मिथ रहे. उन्होंने 51 गेंद पर 80 (नाबाद) रन बनाए. यह उनका तीसरा टी20 अर्धशतक है. ऑस्ट्रेलिया की टी20 मैचों में यह लगातार छठी जीत है.


खबरें और भी हैं