क्षेत्रीय
शुक्रवार को शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में कई प्रस्ताव चर्चा के लिए आए । जिनमें से कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई । कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मऊगंज को नया जिला बनाने को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके अलावा किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों को राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली सम्मान निधि को 4000 हजार से बढ़ाकर 6000 हजार किया गया है इस तरह अब किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की सम्मान निधि मिलाकर कुल 12000 हजार साल मिलेगा । इसके अलावा भी कैबिनेट में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । जिनकी विस्तृत रूप से जानकारी गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने दी ।