1 सरकार ने संकेत दिया है कि आईओसी और सरकारी क्षेत्र की अन्य कंपनियों को बीपीसीएल में हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी. वही बीपीसीएल के अतिरिक्त हिस्से के लिए 30 हजार करोड़ भी देने होंगे. 2 ऑडी ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार ईट्रांसपोर्ट बैक लॉन्च कर दी है. भारत में इसकी कीमत 56 लाख रुपए से अधिक हो सकती है. इस कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे होगी और यह एक बार चार्ज होने पर 446 किलोमीटर चलेगी. 3 पॉलिसी बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में वर्ष 2018 - 19 में हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वाली महिलाओं की संख्या 19ः हो गई है. वर्क 2016 - 17 तक यह आंकड़ा सिर्फ 9ः ही था. 4 भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी की गई 30 विलफुल डिफॉल्टर की लिस्ट में मध्य प्रदेश की 2 आयल कंपनियां भी शामिल हैं. इनमें इंदौर के कारोबारी कैलाश सहारा की रुचि सोया और मुरैना के रमेशचंद्र घर की केएस ऑयल है. आंकड़ों के अनुसार सहारा विजय माल्या से भी बड़े डिफाल्टर बताए गए हैं.