1 निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 24 में बनाए गए पीएम आवास के 21 फ्लैटों को खाली कराकर आज निगम ने अपना ताला लगा दिया । नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कई फ्लैटों में सिर्फ ताले ही लटके हुए लोगों ने फ्लैटों की बकाया राशि जमा नहीं की है जिसके कारण फ्लैट खाली करवाए गए हैं जबकि20 हजार देकर आवास आवंटित होने के बाद रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने काफी प्रयास किया पर उनका बैंक ने लोन पास नहीं किया जिसके कारण उन्हें परेशानी हो रही है लेकिन उन्हें समय मिले तो वह जमा करेंगे। नगर निगम सहायक यंत्री भूपेंद्र सिंह मनवारे सहायक यंत्री अशोक पांडे सहित 2 दर्जन से अधिक नगर निगम कर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए पी एम आवास के किफायती फ्लैटों को खाली करवाया । 2 गोड़ शासकों के द्वारा निर्मित किया गया चार सौ साल पुराना देवगढ़ का किला बड़े ही कठिन दौर से गुजर रहा है। यहां जो भी अवशेष शेष रह गए हैं वे भी धीरे धीरे नष्ट होते जा रहे हैं जिले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का जिले में एक मात्र अधिसूचित इमारत तो है पर विभाग द्वारा इस संरक्षित इमारत का संरक्षण एवं विकास नहीं किए जाने से उक्त स्मारक अपने अस्तित्व की पहचान को खोता जा रहा है। कलेक्टर सौरव कुमार सुमन ने इस पुरातात्विक धरोहर को सहेजने के लिए भोपाल एएसआई के क्षेत्रीय संचालक डॉ प्रवीण कुमार मिश्रा को पत्र लिखकर उचित रखरखाव के लिए अनुरोध किया है। उन्होने बताया कि विभाग के द्वारा इस किले को उचित रखरखाव किया जाता है तो जिले में पर्यटन की संभावना प्रबल होगी। 3 आज फिर छिन्दवाड़ा में 2 कोरोना पॉजीटिव मिले एक छिन्दवाड़ा के परतला का रहने वाला है जो कि अहमदाबाद से आया था जिसके बाद अब छिंदवाड़ा में कुल संख्या 86 हो चुकी है । जिसमे अब तक केवल 2 की मौत हुई है जबकि अब जिला अस्पताल के आयोसोलेशन विभाग में 20 व्यक्ति उपचार ले रहे है। जबकि 64 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है, स्वास्थ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 519 सैम्पलों की जांच लंबित है। 4 केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गए मॉडल एक्ट के विरोध और मंडी कर्मचारियों के रोजगार को सुनिश्चित करने के लिए आज गुरुवार को समस्त कर्मचारी अवकाश लेकर काम से विरत रहे। इसके अलावा कृषि उपज मण्डी समिति छिंदवाडा़ में जिले की पांचों मण्डी के अधिकारी-कर्मचारी सुबह11 बजे दोपहर में मंडी प्रांगण छिंदवाडा़ में एकत्रित हुए जिसमे हम्माल-तुलावटी भी मौजूद रहे।,जिले की पांचों मण्डी से तकरीबन 140 अधिकारी/कर्मचारी एकत्र जमा हुये और मुख्यमंत्री के नाम एस.डी.एम. को पुलिस कंट्रोल रूम पहुचकर माॅडल एक्ट के विरोध में ज्ञपन सौंपा। इस मौके पर जिला मंडी कर्मचारियों संघ के अध्यक्ष आर एस गुमास्ता ने कहा अनाज व्यापार में मंडी के अधिनियम 1972 के अनुसार नियमन एवम नियंत्रण की शक्तियों को यथावत ही रखने की माग है यदि वह नही कर सकते तो कर्मचारियों के वेतन एवम पेंशन को सुनिश्चित किया जाए।ॉ 5 सौंसर क्षेत्र के माथनी रझाड़ी बोरगांव सांवगा मे हो रहै अवैध रेत उत्खनन को रोकने के लिए युवाओ ने कलेक्टर और खनिज अधिकारी को छिंदवाड़ा पहुंचकर ज्ञापन सौपकर ग्रामीणों के द्वारा अवैध उत्खनन बंद करने की मांग की है, । ग्रामीणों ने बताया किएन जी टी के सख्त आदेश है की बरसात में रेत का उत्खनन न किया जाए फिर भी सौंसर क्षेत्र में रोहना माथनी रझाड़ी बोरगाव सांवगा मे रात दिन पोकलेण्ड मशीन से अवैध रेत उत्खनन माफियाओ द्वारा किया जा रहा है,साथ ही नियम कानुनो की धज्जियां उडाई जा रही है, प्रशासन नाम मात्र की कार्यवाही कर रहा है, हमारी मांग है कि नदी मे रेत का अवैध ल उत्खनन तुरंत बंद किया जाना चाहिए, साथ ओवरलोड डम्परो से क्षेत्र की सडके खराब हो रही है,इस पर रोक लगे कार्यवाही होनी चाहिए, नही तो नदी मे जाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, ज्ञापन सौंपते हुए निलेश बरदे, अमोल बोबडे, दिपक बाविस्टाले वासुदेव गुर्वे उमेश चचाने गौरव भोयर अमोल बोबडे आदि थे 6 जुन्नारदेव में मुख्य सड़क मार्ग पर आवारा एवं पालतु जानवरों का जमावाड़ा हो रहा हैं ।जिससे टू व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन चालकों को परेशानी हो रही हैं। दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। नगर वासियों ने नगर पालिका सहित पुलिस से आवारा छोड़ देने वाले मवेशी पालकों के विरूध्द कॉरवाई की माग की है बता दे कि यह समस्या जिला मुख्यालय से नगरीय एवं ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली सड़को में अधिक है । नगर पालिका अधिकारी सत्येंद्र सालेवार ने बताया कि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के मालिकों पर भी कार्यवाही की जाएगी। आवारा पशुओं को कांजी हाउस में बंद किया जाएगा 7 जुन्नारदेव क्षेत्र में स्वास्थ्य योद्धाओं की निरंतर सक्रियता के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मलेरिया लार्वा अभियान घर-घर चलाया जा रहा है । क्षेत्र के नागरिकों की निरंतर जांच की जा रही है। बीमारी से ग्रस्त लोगों को उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है ।उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बी.ई. ने दिया और बताया कि फील्ड में बीएमओ डॉ रंजन सिंह के मार्गदर्शन में ए एन एम एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा मानिटरंनिग कर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। 8 गुना जिले के थाना केंट अंतर्गत जनकपुर चक निवासी दलित किसान राजू अहिरवार दंपति पर पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की घटना के विरोध में ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से भीम आर्मी,अहिरवार समाज,अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों द्वारा दिया गया जिसमें मुख्य रूप से शिवम पहाड़े भीम आर्मी जिला प्रभारी, महादेव गायकवाड ,सचिन सहारे , तौसीफ कश्मीर,रोहित डोले आदि लोग शामिल रहे। 9 गुरुवार को ग्राम पंचायत रामाकोना मे सचिव कक्ष के बाहर सेंसर सेनिटायजर मशीन लगाई गई इस मशीन मे सेंसर लगा हुआ है जिसके अन्दर हाथ लगते ही सेनिटायजर निकलने लगता है ।उपसरपंच अब्दुल कलाम मुन्ना भाई ने मशीन की शुरुआत की। ब्रेक 10 जिले की- तहसील सौसर के ग्राम रामाकोना में बड़ौदा से आये एक युवक कोरोना पाजिटिव होने के बाद छेत्र में हड़कम्प मच हुआ है। यह युवक बड़ौदा से सोमवार को सौसर पहुंचा था सौसर पहुंचते ही युवक ने कोरोना का सैंपल सौसर सिविल अस्पताल में दे दिया था वही युवक होम कोरोनटाइम के लिया रामाकोना से 8 किलो मीटर उतेकाटा के समीप खेत मे बने कोठे पर था। बुधवार को जैसे ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को छिंदवाड़ा रिफर कर दिया वह दूसरे दिन उसके परिवार को भी कोरोना सेम्पल के लिये सौसर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया ओर अस्पताल मे ही 14 दिनों के लिए कोरेंटिन रखा गया है अब युवक के संपर्क में आने वालों की लिस्ट तैयार की गई जबकि वार्ड नम्बर 11को सैनिटाइजर का छिड़काव कर वार्ड को सील किया गया । अकिब खान पटवारी ,अनिल इधाते सचिव ,उपसरपंच अब्दुल कलाम अंसारी ने सतर्कता के साथ कार्य शरू कर दिया है। 11 जुन्नारदेव में पुलिस प्रशासन द्वारा नगर वासियों को मास्क पहनने की हिदायत दी जा रही है। बाजार क्षेत्रों में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों का चालानी कार्रवाई भी की जा रही है .उक्त कार्रवाई नगर निरीक्षक राजेंद्र सिंह बिसेन के निर्देश अनुसार एएसआई कौसले आरक्षक योगेंद्र ठाकुर रामविलास तिवारी ,प्रीतम सिंह पवन दुबे द्वारा नगर के मुख्य मार्गो पर सघन चेकिंग करते हुए बिना मास्क पहने लोगों पर कार्रवाई की 12 मंडियों के अस्तित्व की रक्षा हेतु मंडी टैक्स को कम कराने एवं किसानों में अवैध कटौती हेतु जागरूकता लाने छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ सम्पूर्ण कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक आज दिनदयाल रसोई गांधी गंज में आयोजित की गयो जिसमे छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ एक बार फिर प्रदेश स्तरीय नेतृत्व करते हुए मुख्यमंत्री जी से मिलने का समय माँग कर रहा ह इसके पूर्व आनलाइन अनुज्ञा में संशोधन केलिए छिन्दवाड़ा अनाज व्यापारी संघ ने पूरे प्रदेश का नेत्तत्व किया था। सीएम को नए अधिनियम के कारण मंडी टैक्स को लेकर आ रही परेशानियों से उन्हें अवगत कराया जाएगा । ब…