क्षेत्रीय
क्षेत्र में कल रात से हो रही भारी बर्षा ने चौतरफा तबाही मचाते हुए हर जगह बाढ के हालात उत्पन्न कर दिए है। वही नर्मदा का जलस्तर बांधों के गेट खुलने के बाद बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसके आगे प्रशासन असहाय नजर आ रहा है।वही क्षेत्र की अन्य नदियों में नंदगांव अंबरनदी , भभ्भड़ नदी कोलार एवं अन्य छोटी बडी नदियों के उफान पर होने से गांव गांव में पानी भरा चुका है। वही प्रशासन जनप्रतिनिधियों के साथ स्थिति का जायजा ले रहे हैं। जिला पंचायत सी ईओ, एसडीएम दिनेश तोमर , तहसीलदार पीसी पांडे, सीईओ वृंदावन मीना आदि वही भारी बर्षा अभी भी जारी हैं।