खेल
07-Dec-2019

1 विराट कोहली की कप्तानी पारी की बदौलत मेजबान भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में आसानी से हरा दिया. विंडीज ने शुक्रवार को खेले गए मैच में 207ध्5 का विशाल स्कोर बनाया. लेकिन भारतीय टीम ने 19वें ओवर में ही मैच जीतकर बता दिया कि जब वह लय में हो तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है. 2 भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 94’ रन बनाए. वे मैच जिताकर ही मैदान से बाहर आए. भारतीय कप्तान को इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. 3 युजवेंद्र चहल ने दो विकेट झटके. वे भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. चहल इसके साथ ही टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक कामयाब गेंदाबज भी बन गए. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच रविवार को खेला जाएगा. 4 टीम इंडिया जहां वेस्टइंडीज के साथ टी20 सीरीज खेल रही है. वहीं सीरीज से ठीक पहले टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय खिलाड़ी हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह की चोट के बारे में चिंता जाहिर की है. 5 हाल ही में इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतने वाली न्यूजीलैंड के लिए अच्छी खबर है. उसके तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और ऑलराउंडर कॉलिन ग्रैंडहोम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सकेंगे


खबरें और भी हैं