व्यापार
20-Feb-2020

1 विस्तारा देश की पहली एयरलाइन कंपनी बनने जा रही है जिसमें उड़ान के दौरान यात्रियों को फेसबुक व्हाट्सएप और लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगी. विस्तारा यह सुविधा अपने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में देगी. 2 मध्यप्रदेश सरकार भोपाल से 90 किलोमीटर दूर बाबई - मोहासा की 2000 एकड़ जमीन पर उद्योग लगाने वाले निवेशकों को 4 रुपए प्रति यूनिट की दर से बिजली देगी. यह पीथमपुर में उपलब्ध होने वाली बिजली से भी सस्ती होगी. वहीं समय पर अनुमति नहीं मिलने पर डीम्ड मंजूरी से निवेशक उद्योग भी लगा सकेंगे. 3 भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल और वोडाफोन - आइडिया के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने वित्त मंत्री सीतारमण से मुलाकात की है. दोनों की मुलाकात एजीआर बकाया भुगतान में राहत संबंधित मांगों को लेकर थी. 4 अब देश में दुनिया के सबसे स्वच्छ पेट्रोल-डीजल मिलना शुरू होगा. केंद्र सरकार देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सभी पेट्रोल पंपों पर यूरो-6 मानक वाले पेट्रोल-डीजल बिक्री को मंजूरी दे दी है. इसके लिए ईंधन को पेट्रोल पंप पर पहुंचाने का काम शुरू हो गया है. 5 देश के हवाई अड्डों में चकाचौंध वाले इंटरनेशनल ब्रैंड्स को भारतीय कंपनी से टक्कर मिलने वाली है. महंगे ब्रांड को किफायती उत्पादों से लड़ाई लड़ने को तैयार रहना चाहिए. बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने अब देश के हवाई अड्डों में भी अपने उत्पाद बेचने का फैसला किया है


खबरें और भी हैं