मनोरंजन
17-Jul-2023

सलमान को उनके पैसे लौटाना चाहते हैं राहुल रॉय आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय को 2020 में ब्रेन स्ट्रोक आया था। उनकी हालत काफी खराब थी। इस खराब दौर में राहुल से कोई भी फिल्म इंडस्ट्री वाला मिलने नहीं आया। यहां तक कि राहुल को लॉन्च करने वाले डायरेक्टर महेश भट्ट भी नहीं आए। सिर्फ सलमान खान थे जिन्होंने राहुल की मदद की। ब्रेन स्ट्रोक के वक्त राहुल की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। राहुल उस वक्त मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में भर्ती थे। सलमान ने हॉस्पिटल का 2 लाख रुपए का बिल बिना किसी शोर-शराबे के भर दिया था। राहुल ने कहा कि वे चाहते हैं कि इंडस्ट्री वाले उन्हें काम दें ताकि वे सलमान को उनका पैसा लौटा दें। सना खान ने शेयर की बेटे की पहली झलक बिग बॉस फेम सना खान ने 5 जुलाई के दिन एक बेटे को जन्म दिया। वहीं अब पूर्व एक्ट्रेस ने रविवार को अपने बच्चे की झलक शेयर करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सना ने अपने बच्चे का नाम भी रिवील किया है। चर्चित वीडियो में सना आपने बेटे सईद तारिक जमील को कुरान सुना रही हैं। सना ने कहा कि उन्होंने इस बात को प्रायोरिटी दी है कि उनका बच्चा अपने जन्म के पहले दिन से ही कुरान सुने। राइटर कनिका ढिल्लों की हाउसवॉर्मिंग पार्टी में पहुंचे सेलेब्स बीते दिन मुंबई में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज राइटर कनिका ढिल्लों के घर पर उनकी हाउसवॉर्मिंग पार्टी अटेंड करने पहुंचे। ये पार्टी कनिका ढिल्लों और उनके पति हिमांशु शर्मा ने होस्ट की थी। इस दौरान रवीना टंडन अपनी बेटी राशा थडानी के साथ दिखाई दीं। इवेंट में तापसी पन्नू कृति सेनन हुमा कुरैशी और सनी कौशल भी पहुंचे।


खबरें और भी हैं