क्षेत्रीय
10-Jan-2023

जयपुर में अनीता को मिला लखेरा रत्न भाजपा नेत्री अनीता लखेरा लखेरा रत्न से सम्मानित नसरुल्लागंज भाजपा नेत्री अनीता लखेरा लखेरा रत्न से सम्मानित भाजपा नेत्री अनीता लखेरा लखेरा रत्न से सम्मानित राजस्थान के जयपुर में विगत दिनों अखिल भारतीय लखेरा समाज के तत्वधान में लखेरा सौहार्द मिलन समारोह आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान समाज में अभूतपूर्व योगदान देने वाले समाज के विशिष्ट जनो का लखेरा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया इसी के तहत नगर परिषद् नसरुल्लागंज की पूर्व अध्यक्ष अनीता राजेश लखेरा को लखेरा रत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। इस दौरान अनीता लखेरा ने कहा कि समाज के सभी लोग आपस में संगठित होकर कार्य करें ताकि समाज का नाम रोशन हो और समाज उंचाई पर पहुंचे इसके साथ ही अनीता लखेरा ने लखेरा रत्न से सम्मानित होने पर आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया। ब्यूरो रिपोर्ट नसरुल्लागंज


खबरें और भी हैं