मनोरंजन
25-Mar-2022

डायरेक्टर अग्निहोत्री बोले भोपाल के लोग होमोसेक्सुअल - टाइटल अग्निहोत्री बोले भोपाल के लोग होमोसेक्सुअल फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने भोपालियों को होमोसेक्सुअल कहा है। वायरल वीडियो में विवेक अग्निहोत्री कह रहे हैं... 'मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। क्योंकि, भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है। किसी भोपाली से पूछिए। मैं आपको कभी अकेले में समझाऊंगा। लोग बोलेंगे ये भोपाली हैं, उसका मतलब जनरली होता है कि ये होमोसेक्सुअल हैं। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।' विवेक अग्निहोत्री ने यह बात एक टीवी चैनल से चर्चा में कही है। श्रद्धा की पर्सनल लाइफ को लेकर शॉकिंग खबर बॉलीवुड डीवा श्रद्धा कपूर की पर्सनल लाइफ को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है. अटकलें हैं कि श्रद्धा कपूर का उनके सेलेब्रिटी फोटोग्राफर बॉयफ्रेंड रोहन श्रेष्ठ से ब्रेकअप हो गया है. दोनों 4 साल से साथ थे. लेकिन अब उनकी राहें जुदा होने की खबरें हैं. RRR बाहुबली से बेहतर मेग्नम ओपस फिल्म RRR लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार रिलीज हो गई है. एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएगी या डब्बा गोल होगी, इसका अंदाजा आप फिल्म को सोशल मीडिया पर मिल रहे रिव्यू से लगा सकते हैं. बाहुबली 2 के बाद राजामौली की ये पहली फिल्म है, ये भी अहम वजह है कि मूवी को लेकर लोगों में जबरदस्त बज है. फिल्म के कई भाषाओं में रिलीज किया गया है.


खबरें और भी हैं