मध्यविकलांग अधिकार मंच के बैनर तले आज जिला स्तरीय बैठक तहेसील शाढौरा में आयोजित कर के एक सेकड़ा विकलांगों ने अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन आज नायव तहसीलदार आलोक श्रीवास्तव को सोंपा |जिसमे विकलांगों संघटन के प्रदेश संयोजक किसनलाल अहिरवार ने बताया की मध्यप्रदेश में विकलांग तमाम तकलीफों को सहन कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं रोजमर्रा के संघर्षों ब बेहतर जीवन यापन के लिए सरकार से सहयोग की बहुत जरूरत है, संगठन की ओर से मुख्य मांग रखीं गईं जिसमें विकलांग पेंशन ₹3000 प्रतिमाह दी जाए , नगर निकाय और ग्राम पंचायतों में विकलांग कोटा निर्धारित किया जाए ,विकलांगों को बैंक से लोन दिया जाए शासकीय ऑफिस में खाली पदों पर नियुक्त किया जाए ,कन्यादान योजना के अंतर्गत शादी वाले जोड़ों को नौकरी दी जाए, अंत्योदय योजना में नाम जोड़कर बीपीएल राशन कार्ड बनाए जाए, आर्थिक स्थिति खराब होने पर या शारीरिक विकलांगता होने पर पढ़ाई छोड़ने वाले विकलांगों को पुनः प्रवेश दिया जाए, रेलवे पास शिविर लगाकर बनाए जाएं, प्राइवेट बसों में आधा किराया लिया जाए,सहित ऐसी 17 मांगों को लेकर ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा| और चेतावनी दी है कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम पूरे प्रदेश में आंदोलन के लिए मजबूर होंगे |