क्षेत्रीय
सीहोर के दोराहा जोड़ के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 8 क्विंटल नकली मावा व पनीर केक सहित पकड़ा गया । सीहोर एस पी एस.एस.चौहान के तत्काल संज्ञान में आते ही तत्काल थाना दोराहा को उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव एंव अनुविभागीय अधिकारी सी.एम.द्विवेदी के निर्देशन में थाना दोराहा को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ट्रक मे रखे मावा, पनीर एंव केक की सैम्पलिंग परीक्षण कराने हेतु खाद्ध विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया । जप्त नकली मावा एवं पनीर तथा केक का बाजार मूल्य लगभग 3 लाख रूपये है ।