क्षेत्रीय
11-Aug-2023

कर्म श्री संस्था द्वारा स्वतंत्रता दिवस के पूर्व भव्य तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । संस्था के अध्यक्ष और भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि अखंड भारत की अलख को जगाने और प्रदेश और देश के युवाओं को अखंड भारत के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से यह तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । हर घर तिरंगा अभियान के तहत यह तिरंगा यात्रा 14 अगस्त की सुबह कोलार के मदर टेरेसा स्कूल से शुरू होगी जो राजस्थान के विभिन्न मार्गो से होते हुए संत श्रद्धा रामनगर में संपन्न होगी । इस यात्रा में करीब दो पहिया और चार पहिया वाहन मिलकर 15000 वाहनों की संख्या होगी । इस तिरंगा यात्रा को लेकर राजधानीवासियों में भी खासा उत्साह है । वे यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच लगाएंगे । इस यात्रा में देश के पारंपरिक परिधान और संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी ।


खबरें और भी हैं