1 कमलनाथ सरकार अपना दूसरा बजट जल्द ही पेश करने वाली है।ऐसे में प्रदेश की जनता को आशा है कि इस वर्ष सरकार उन पर अलग से कोई टेक्स का बोझ न लादे।इधर मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने भी जनता से साफ साफ शब्दों में कह दिया है कि इस बजट में प्रदेश की जनता पर कोई भी अतिरिक्त कर का बोझ नही पड़ेगा।उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नही है केंद्र सरकार लगातार प्रदेश के साथ बजट को लेकर भेदभाव भी कर रही है।वित्त मंत्री की माने तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति भले ही कितनी भी खराब हो पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्रीयो की तरफ से जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि प्रदेश की जनता पर किसी भी प्रकार का नया टेक्स नही लगाएंगे। 2 बीजेपी की पूर्व प्रदेश सरकार और शिवराज सिंह चौहान पर एक बार फिर हमला बोलते हुए वित्त मंत्री तरुण भनोत ने कहा है कि घोषणा वीरों का समय चला गया अब काम करने वालों की सरकार है।सीएम कमलनाथ का विश्वास कहने पर नही बल्कि काम करने पर है। जबलपुर में चल रहे नर्मदा गौ कुम्भ परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री श्री भनोत ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस पार्टी का जन्म कुछ वर्ष पहले हुआ है वो हमें सनातन धर्म, गौ सेवा और नर्मदा सेवा का मतलब न समझाए। 3 अजमेर शरीफ में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में सालाना उर्स शुरू हो चुका है।ख्वाजा की दरगाह में हाजरी लगाने के लिए लाखों की संख्या में लोग देश भर से अजमेर पहुंच रहे है।जबलपुर से भी हजारो की तादात में लोग बसों और ट्रेनों द्वारा रवाना हो रहे है सोमवार को जबलपुर स्टेशन में खास नज़ारा देखने को मिला यहां सैकड़ों की संख्या में जायरीनों का जत्था रवाना हुआ।कहते है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में मन चाही मुराद पूरी होती है सो जायरीनों ने भी मुल्क में अमन और चौन की कामना की।