क्षेत्रीय
20-Mar-2020

कमलनाथ के इस्तीफे के बाद अब भाजपा प्रदेश कार्य़ालय में जश्न का माहौल है । जहां सभी भाजपा कार्य़कर्ताओं ने ठोल नगाड़ो के साथ मिठाईयां बांटी । भाजपा विधायक संजय पाठक ने ईएमएसटीवी से चर्चा में बताया कि कांग्रेस की सरकार अपने अंतकर्लह के कारण गिरी है । वहीं विधायक राजेंद्र शुक्ल ने भी इसे अंतकर्लह की संज्ञा दी उन्होने कहा कि कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं को तवज्जों नहीं दी और अपने ही बोझ के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई ।


खबरें और भी हैं