क्षेत्रीय
07-Oct-2020

1 आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक का आयोजन किया गया था। कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई और नवीन नल-जल योजनाओं पर चर्चा की गई। कलेक्टर आर्य ने बैठक में जिले के आदिवासी बैगा बाहुल्य्य क्षेत्रों में जल के उपलब्ध स्त्रोतों की जानकारी तैयार कर शीघ्र उपलब्धी कराने के निर्देश दिये और कहा कि बैगा बाहुल्य ग्रामों के लिए नल-जल योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तैयार किया जाये। 2 पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आईएमए के चिकित्सकों एवं प्रायवेट चिकित्सकों की बैठक लेकर बालाघाट जिले में कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, सहायक कलेक्टर दलीप कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ आर के मिश्रा एवं सभी प्रायवेट चिकित्सक उपस्थित थे। विधायक बिसेन ने बैठक में कहा कि कोरोना संकट के कारण प्रायवेट अस्पतालों में सामान्य बीमारी के मरीजों का उपचार रूकना नहीं चाहिए। हृदय रोग या अन्य गंभीर उपचार के लिए प्रायवेट अस्पताल में आये तो कोरोना टेस्ट के बहाने उसके उपचार में विलंब नहीं होना चाहिए। बल्कि ऐसे मरीजों को कोरोना पाजेटिव मानकर पूरी सावधानी एवं सर्तकता के साथ प्राथमिक उपचार मिलना चाहिए। 3 बिरसा वन विभाग के अंतर्गत सालेटेकरी सर्किल में इन दिनों वन माफिया अपने कार्य को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे है ऐसे में वन विभाग की निष्क्रियता भी साफ उजागर हो रही है। आये दिन बेखौफ होकर तस्कर सागौन के पेडों की अवैध कटाई कर मालामाल हो रहे है और वन अमला कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। सालेटेकरी सर्किल के लालपुर,धामनगांव और तोरगा बीट के जंगलों में बेशकिमती पेडो की अधाधुन कटाई की गई है जहां मुख्य मार्ग से थोड़ा अंदर जाने पर वनविभाग के दावों की पोल खुलती हुई नजर आयेगी। 4 जनपद पंचायत बालाघाट को कलेक्टर कार्यालय की नजूल शाखा द्वारा लीज अवधि बढ़ा दी गई थी। उक्त भूमि पर अर्ध शासकीय जनपद पंचायत भवन के साथ जिला पंचायत भवन एवं शासकीय कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय भी बना हुआ है जिसकी राशि जनपद पंचायत बालाघाट द्वारा शासकीय कोष में जमा करा दी गई है। वहीं सामाजिक न्याय विभाग के कार्यालय से लगी हुई भूमि रिक्त पड़ी हुई है जहां अस्त व्यस्त रूप से अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमाया हुआ था जिसे शासन ने हटा दिया। लेकिन आज वही भूमि पर जनपद सीईओ और कुछ कर्मचारियो सहित सत्तारूण पार्टी के रिश्तेदारों के द्वारा इस भूमि को हथियाने के लिए इस भूमि पर कॉम्पलेक्स बनाने के लिए नापजोक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 5 कोरोना संक्रमण महामारी के लगतार मरीजो की संख्या मे ईजाफा होने के बावजूद भी आमजनता लगातार लापरवाही करती हुई नजर आ रही है चाहे वाहन चालक बिना मास्क के नजर आ रहे है वही शहर मे बिना मास्क के लोगो को चलते फिरते देखे जाने के बाद शहर के यातायात विभाग के द्वारा मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया 6 मॉयल लिमिटेड उकवा में ठेकेदारो की चल रही है मनमानी ठेकेदार दिलीप रावल एवं ठेकेदार हरीश रावल के द्वारा उकवा माईन से ठेके लिए जाते है जिनमे उकवा एवं आस पास के ग्रामो के मजदूरो से मैंगनीज छटाई ट्राली से मैंगनीज ढुलाई जैसे कार्य कराये जाते है जिसकी एक दिन की मजदूरी शासन द्वारा 400 से 600 रु तय की गयी है मगर माईन के ठेकेदारो द्वारा 180 रुपये से 200 रु मजदूरी से काम करवाकर मजदूरो का शोषण किया जा रहा है जबकि मजदूरो को माईनिंग टोपी जूते चस्मा एवं प्रथम उपचार की सुविधा कार्यस्थल पर ही देना है । मगर यहा ठेकेदारो द्वारा कोई भी सुविधा नही दी जा रही है । 7 वन्य प्राणियों में मानव की अहिंसा को बढ़ाने के लिए वन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसमें अनेक प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता था किन्तु इस वर्ष नावेल कोरोना माहामारी के चलते शासन के गाइड लाइन के अनुसार इस वर्ष परिक्षेत्र स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता तथा मूर्तिकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। 8 कोरोना संक्रमण के संकट के दौरान आगामी समय में मनाये जाने वाले दुर्गोत्सव, दशहरा, मिलाद-उन-नबी, महर्षि वाल्मिकी जयंती त्यौहार को लेकर आज कलेर्क्ट दीपक आर्य की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में पुलिस अधीक्षकअभिषेक तिवारी, अपर कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए, कानून व्यवस्था से जुड़े अधिकारी एवं सभी धर्मों से जुड़े नागरिक एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।


खबरें और भी हैं