क्षेत्रीय
22-May-2020

कोरोना महामारी के बीच लोगों में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए प्रशासन सजग है। शुक्रवार को कटंगी तहसीलदार, राजस्व अमले एवं पुलिस के द्वारा कटंगी में तीन दुकानों को सील कर दिया गया। जानकारी के अनुसार भजियादंड में एक युवक कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद उसकी कांटेक्ट हिस्ट्री में युवक के पिता पाथरवाड़ा शादी में पहुंचे, जिसके बाद प्रशासन के द्वारा ऐहतियातन ग्राम पाथरवाड़ा को पूरी तरह सील किया गया था। ऐसे में तीन दुकानदारों के द्वारा पाथरवाड़ा से कटंगी पहुंचकर दुकान खोली गई। सूचना मिलने पर प्रशासन के द्वारा उनकी दुकाने सील कर दी गई। बालाघाट रेल्वे स्टेशन में शुक्रवार से आरक्षण काउंटर शुरू हो गया है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुये सुबह 08 बजे से शुरू हो जायेगाा। जानकारी के अनुसार 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस गाडिय़ों का आरक्षण किया जायेगा जो 01 जून से विभिन्न रूटों पर चलेगी। बालाघाट रेल्वे स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक एच एल कुशवाह ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे मास्क पहनकर ही काउंटर पर आएं। साथ ही ऐसे यात्री जिन्हें अपनी टिकट्स कैंसल करनी है वे अभी काउंटर पर भीड़ न बढ़ाए उनके लिए यात्रा तारीख से 6 माह तक का समय दिया गया है। श्री कुशवाह ने बताया कि आरक्षण 01 जून से विभिन्न रूटों पर चलने वाली 200 स्पेशल मेल एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ही किया जायेगा। खनिज नगरी उकवा में शुक्रवार को इंडिया वन एटीएम का भव्य शुभारंभ बैहर के अनुविभागीय अधिकारी आईएएस श्री गुरुप्रसाद ने किया। एटीएम द्वारा 24 घंटे सेवा प्रदान की जाएगी। उकवा में इससे पहले एक मात्र सेंट्रल बैंक का एटीएम था, जहा आये दिन कैश की समस्या बनी रहती थी, जिस कारण दूरस्त ग्रामो से आने वाले लोगों और व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब एटीएम लगने से लोगों नगदी की समस्या से निजात मिल सकेगी। कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में लॉकडाउन के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते मजदूर अन्य राज्यों और महानगरों से पैदल व अन्य साधनों सेे पहुंच रहे है। जिसमें महिलाये और बच्चे भी शामिल है। महिलाओं को परेशानियों से बचाने के लिए सेनेटरी पैड भी आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहा। ऐसे में इसे देखते हुए मध्यप्रदेश महाराष्ट्र की सीमा पर रजेगांव में बने आश्रय स्थल पर शासकीय स्नातकोत्तर महाविधालय में सहायक प्रा. डॉ. प्रति भार्गव ने ग्रामीण अंचलों की महिलाओं के दर्द को समझा और इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लॉकडाउन के दौरान प्रवासी महिलाओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये सेनेटरी पेड का वितरण कर रही है। हट्टा थाना क्षेत्र के बुढ़ी ग्राम में एक 18 वर्षीय युवती ने कीटनाशक का सेवन कर लिया था, हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहा उपचार के दौरान मौत हो गई। 20 मई की शाम कविता पिता धनीराम मोरठवरे परिवार के लोगो के साथ रात्रि में खाना खाकर सो गई थी। तभी कविता ने परिजनों को रात्रि 10 बजे उसे चक्कर आने की बात कही। परिजनों ने उसे जिला चिकित्सालय लाया और रात्रि में उपचार के दौरान रात्री 1 बजे उसकी मौत हो गई। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। बिरसा वन परिक्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पंचायत कनिया में वन विभाग के राज्य राज मार्ग के दोनों किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। सडक़ किनारे वन विभाग की भूमि पर ग्राम के ही कुछ लोगों के द्वारा कब्जा कर कच्चे मकान बना लिये गये थे। शिकायत के बाद वन विभाग के द्वारा कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाया गया। परिक्षेत्र सहायक रोशनलाल पटवार, वन पाल उत्तमसिंह बघेल, अनिप यादव, भरत नेवारे एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। वट सावित्रि व्रत की हिंदू धर्म में बड़ी मान्यता है। विवाहिता यह व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु होने का कामना करती हैं। इस दिन सुहागिन महिलाये वट वृक्ष के नीचे पूरा श्रंगार कर विधि विधान से पूजा-अर्चना करती हैं। कोरोना महामारी के चलते तमाम दिशा निर्देशों का महिलाओं ने पालन किया। इस दौरान निश्चित भौतिक दूरी बनाये रखते हुये वट वृक्ष के फेरे लिये। वहीं कई महिलाये प्रशासन की गाईड लाईन को ताक पर रखकर बिना मास्क के ही पूजा सम्पन्न की। पूजा के दौरान कोरोना का काफी प्रभाव दिखा इस बार महिलाएं बाहर कम निकली। घरों पर ही पेड़ की टहनी मंगा कर पूजा अर्चना किया।


खबरें और भी हैं