राष्ट्रीय
06-Aug-2021

प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में नम हुई हॉकी खिलाड़ियों की आंखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारतीय महिला हॉकी टीम की खिलाड़ियों के साथ फोन पर बात की. इस दौरान हॉकी खिलाड़ियों की आंखे नम हो गई. हालांकि पीएम मोदी ने उनका हौसला बढ़ाते हुए उनकी फाइटिंग स्पिरिट की तारीफ की.पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से फोन पर बात करते हुए उनके प्रदर्शन की तारीफ की. इस दौरान खिलाड़ियों की आंखे नम हो गई. पीएम मोदी ने कहा, ”पदक नहीं आ सका लेकिन आपका पसीना देश की करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गया है. मैं टीम के सभी साथियों और आपके कोच को बधाई देता दूं.”


खबरें और भी हैं