राष्ट्रीय
01-Jul-2020

1#कोरोना #वायरस का प्रकोप लगातार #बढ़ता ही जा रहा है. इस बीच #आज से पूरे देश में #अनलॉक-#2 लागू हो गया है. #गाइडलाइंस के मुताबिक #मेट्रो, #सिनेमा #हॉल, #जिम, #स्वीमिंग पूल 31 जुलाई तक #नहीं खुलेंगे. इसके अलावा #अंतरराष्ट्रीय #उड़ानों पर भी रोक रहेगी 2#जम्मू कश्मीर के #सोपोर में आज #आतंकियों ने #सीआरपीएफ की #पेट्रोलिंग #पार्टी पर हमला किया. इस हमले में एक #जवान #शहीद हो गया और एक आम #नागरिक की #मौत हो गई. इस हमले में #सीआरपीएफ के 3 #जवान घायल भी हुए हैं. 3#कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में बीते 24 घंटे में 18,653 नए #केस सामने आए हैं और 507 लोगों की #मौत हुई है. हालांकि बीते 24 घंटे में 13,156 लोग #रिकवर भी हुए हैं. 4#डॉक्टर्स #डे के अवसर पर देश और दुनिया में काम करने वाले कुछ #स्वास्थ्यकर्मियों ने #कांग्रेस #नेता #राहुल गांधी से अपना #अनुभव साझा किया. इस दौरान #एम्स में काम करने वाले केरल के #डॉक्टर विपिन ने अपना #अनुभव बताया. #विपिन ने बताया कि दिल्ली में #टेस्टिंग काफी कम हो रही है और लोगों को काफी #मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 5#लाइन #ऑफ #एक्चुअल #कंट्रोल (एलएसी) पर #तनाव को कम करने के लिए मंगलवार को #भारत और #चीन के सैन्य अधिकारियों के बीच #बातचीत हुई है. सुबह 11 बजे शुरू हुई #बातचीत देर #रात खत्म हुई. 6#कोरोना #वायरस महामारी का असर इस साल #गणपति #उत्सव पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. #महाराष्ट्र के सबसे मशहूर #गणपति #मंडलों में शुमार #लालबाग इस बार #गणपति #विसर्जन का उत्सव नहीं मनाएगा. #लालबाग #गणपति #मंडल ने #कोरोना #वायरस के खतरे के चलते ये फैसला किया है. 7#पूर्वी #दिल्ली स्थित गांधी नगर के रहने वाले सुधीर कुमार मक्कड़ उर्फ #गोल्डन #बाबा का #निधन हो गया है. लंबी #बीमार के बाद #गोल्डन #बाबा ने मंगलवार देर रात आखिरी #सांस ली. उनका इलाज #एम्स में चल रहा था. 8#प्रधानमंत्री #नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को #कोई गरीब भाई-बहन भूखा न #सोए, इसके लिए #श्प्रधानमंत्री #गरीब #कल्याण #अन्न #योजनाश् को नवंबर तक बढ़ाने का #ऐलान किया. इसके तहत #देश में 80 करोड़ लोगों को 5 किलो #गेहूं या #चावल के साथ 1 किलो #चना मुफ्त दिया जाएगा. 9#ईरान के उत्तरी #तेहरान में एक मेडिकल क्लीनिक में हुए #भीषण #विस्फोट में अबतक कम से कम 19 लोगों की #मौत हो चुकी है. जबकि कई लोगों के #जख्मी होने की खबर है. 10#भारत के साथ #विवाद के बीच #नेपाल की राजनीति में लगातार #संकट छाया हुआ है. प्रधानमंत्री #केपी #ओली की कुर्सी पर लगातार #संकट मंडरा रहा है और उनके #विरोधी अब उनका #इस्तीफा लेने पर अड़ गए हैं. इस बीच बुधवार सुबह #केपी #ओली ने अपने #करीबी #मंत्रियों के साथ बड़ी #बैठक बुलाई


खबरें और भी हैं