गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के नाम पर करोड़ों की ठगी का खुलासा करने वाले कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने अब इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया है.... राकेश सिंह ने क्राइम ब्रांच के अधिकारियों पर बीजेपी के दबाव में काम करने और आरोपी दोषी को बचाने की शिकायत सीएम कमलनाथ से की.दरअसल कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह यादव ने 3 महीने पहले गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के नाम पर देशभर में करोड़ों की ठगी होने का खुलासा किया था, उन्होंने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के मालिक मनीष विश्नोई पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पैसे लेकर हजारों लोगों और संस्थाओं को ये अवॉर्ड दिया है. वहीं इसके माध्यम से हवाला कारोबार संचालित होने का आरोप भी राकेश सिंह ने लगाया था.