व्यापार
30-Aug-2019

1 सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई. हालांकि कुछ देर बाद ही बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हो गया. कारोबार के शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 170 अंक मजबूत होकर 37 हजार 250 के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी की बात करें तो इसने 50 अंक से अधिक मजबूत होकर 11 हजार के मनोवैज्ञानिक स्‍तर को टच कर लिया. 2 जालसाजी के मामलों की तत्काल पहचान और जवाबदेही तय करने के मोदी सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद बैंक फ्रॉड केस कम नहीं हो रहे. रिजर्व बैंक की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में बैंकों में जालसाजी के मामले 15 फीसदी बढ़ गए हैं. 3 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को कहा कि सरकार ने एअर इंडिया के निजीकरण के लिए मन बना लिया है, केंद्रीय मंत्री पुरी की मानें तो गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एअर इंडिया के लिए वैकल्पिक तंत्र को स्थापित करने की पहली बैठक जल्द ही होगी. 4 ग्‍लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय बाजार में सोने की कीमत रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गई है. सप्‍ताह के चौथे कारोबारी दिन सोने में 250 रुपये की तेजी आई और भाव 40 हजार 220 रुपये प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. यह अब तक का उच्‍चतम स्‍तर है. 5 क्रूड ऑयल के भाव में चल रहे मामूली उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट में नरमी बनी हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल के रेट पुराने स्तर पर ही कायम बने रहे. एक दिन पहले भाव में 6 पैसे की तेजी आई थी


खबरें और भी हैं